शर्मिला टैगोरः
बोल्ड एंड ब्यूटीफुल

Image credit : Getty

शर्मिला टैगोर का जन्म 8 दिसंबर, 1944 को हैदराबाद में हुआ. 

Image credit: Getty

शर्मिला टैगोर डांसर बनना चाहती थीं, लेकिन एक्ट्रेस बन गईं. उन्होंने सत्यजीत रे की 'अपुर संसार (1959)' से डेब्यू किया.

Image credit: Getty

शर्मिला टैगोर की पहली हिंदी फिल्म 'कश्मीर की कली (1964)' थी, जिसमें उनकी एक्टिंग को सराहा गया.

शर्मिला टैगोर ने 'एन ईवनिंग इन पेरिस (1967)' में बिकिनी पहनी थी, और यह बात सुर्खियों में भी रही थी.

Image credit: Getty

शर्मिला टैगोर ने 27 दिसंबर, 1969 में मंसूर अली खान पटौदी से शादी कर ली थी जो जाने-माने क्रिकेटर थे.

Image credit: Getty

शर्मिला-नवाब के तीन बच्चे हैंः सैफ अली खान, सबा अली खान और सोहा अली खान.

Image credit: Getty

मंसूर अली खान पटौदी का निधन 22 सितंबर, 2011 को हुआ.

Image credit: Getty

शर्मिला टैगोर ने राजेश खन्ना के साथ 'आराधना', 'अमर प्रेम', 'आविष्कार', 'सफर',  जैसी सुपरहिट फिल्में दीं.

Image credit: Getty

गुलजार की फिल्म 'मौसम (1975)' के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया.

Image credit: Getty

शर्मिला टैगोर सेंसर बोर्ड (2004 से 2011) की सबसे लंबे समय तक चेयरमैन भी रही चुकी हैं.

Image credit: Getty

अधिक पढ़ने के लिए

movies.ndtv.com/hindi