उर्मिलाःबॉलीवुड से राजनीति तक

Image credit : Getty

उर्मिला का जन्म 4 फरवरी, 1974 में हुआ था और 90 के दशक से ही उर्मिला ने बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त पहचान बना ली थी.

Image credit:: Getty 

उर्मिला ने फिल्मी दुनिया मेंचाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर कदम रखा. 1980 में वह मराठी फिल्म जाकोल में नजर आई थीं और उस वक्त वह छह साल की थीं.

Image credit:: Getty 

उर्मिला ने 1980 में फिल्म कलयुग के जरिए हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया और इसके बाद 1983 में मासूम के जरिए भी खूब लोकप्रियता हासिल की.

Image credit:: Getty 

1989 में उर्मिला ने पहली बार मलयालम फिल्म चाणक्यन में कमल हासन के साथ लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम किया. 

Image credit:: Getty 

Heading 2

उर्मिला सनी देओल के साथ नरसिम्हा और शाहरुख खान के साथ चमत्कार में नजर आईं. दोनों ही फिल्मों ने पर्दे पर धमाल मचाया था.

उर्मिला ने 'मस्त', 'सत्या', 'प्यार तूने क्या किया', 'दौड़', 'कौन, 'जंगली', 'भूत' और 'एक हसीना' जैसी कई फिल्मों में काम किया.

1997 में उर्मिला ने अनिल कपूर और श्रीदेवी के साथ 'जुदाई' में अहम रोल किया, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला.

उर्मिला को 'भूत', 'पिंजर' और 'तहजीब' की सफलता के बाद 2003 में रेडिफ की सालाना रिपोर्ट में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में भी शामिल किया गया.

Image credit:: Getty 

उर्मिला 'चक धूमधूम', 'वार परिवार' और 'डांस महाराष्ट्र डांस' जैसे टीवी रिएलिटी शो में जज की भूमिका में भी नजर आईं.

Image credit:: Getty 

उर्मिला ने 27 मार्च, 2019 को कांग्रेस की टिकट से उत्तरी मुंबई लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा. हालांकि, वह चुनाव हार गईं और फिर पार्टी से इस्तीफा दे दिया.

Image credit:: Getty 

लॉग इन करें

Image credit:: Getty 

movies.ndtv.com/hindi