विद्या बालनः बॉलीवुड की शीरो

Image credit: Getty

Image credit: @instagram/balanvidya

विद्या बालन का जन्म 1 जनवरी 1979 में मुंबई में हुआ था. विद्या बालन मूल रूप से तमिल हैं.

Image credit: @instagram/balanvidya

16 साल की उम्र में विद्या ने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. विद्या 'हम पांच' के पहले सीजन में 'राधिका' का किरदार निभाती नजर आई थीं.

Image credit: Getty

'हम पांच' के बाद विद्या को अनुराग बासु ने सीरियल 'ऑपेरा'  ऑफर किया. एक्ट्रेस ने वह ऑफर ठुकरा दिया.

Image credit: Getty

विद्या बालन ने 2003 में बंगाली फिल्म 'भालो ठीको' से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था.

Image credit: Getty

एक्ट्रेस को 2005 में उनकी डेब्यू फिल्म 'परिणीता' के लिए काफी सराहा गया था.

Image credit: Getty

विद्या 2007 में 'लगे रहो मुन्ना भाई', 'भूल भुलैया' और 'हे बेबी' जैसी फिल्मों में नजर आईं.

Image credit: Getty

विद्या ने 2011 में 'द डर्टी पिक्चर' में काम किया. इस फिल्म के लिए उन्हें 'नेशनल अवार्ड' से नवाजा गया.

Image credit: Getty

विद्या ने बॉलीवुड में शीरोज के कॉन्सेप्ट को मजबूती प्रदान की.

Image credit: Getty

विद्या बालन को पद्मश्री सम्मान से भी नवाजा जा चुका है.

Image credit: Getty

एक्ट्रेस ने 2012 में फिल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी रचाई.

Image credit: Getty

लॉग इन करें

Image credit: Getty