क्रिसमस: 
भारत में इन जगहों पर ज़रूर जाएं 

Image credit: Getty

शिलॉन्ग

शिलॉन्ग में क्रिसमस सेलिब्रेशन का अलग मज़ा है. यहां का 'द कैथेड्रल चर्च' बड़ा टूरिस्ट स्पॉट माना जाता है.

Image credit: iStock

गोवा

क्रिसमस सेलिब्रेशन की बात हो, तो गोवा को कैसे भूला जा सकता है. यहां की लेट नाइट पार्टियां और लाइट म्यूज़िक ट्रिप का मजा बढ़ा देते हैं.

Image credit: iStock

केरल

क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए केरल बेस्ट डेस्टिनेशन है. यहां कई ऐतिहासिक चर्च मौजूद हैं, जहां क्रिसमस धूमधाम से मनाया जाता है.

Image credit: Getty

पुदुच्चेरी

खूबसूरत बीच वाले पुदुच्चेरी में क्रिमसम के दौरान अलग ही रौनक देखने को मिलती है. यहां कई चर्च हैं, जो वीकेंड के दौरान सजे रहते हैं.

Image credit: iStock

कोलकाता

कोलकाता का क्रिसमस सेलिब्रेशन भारतभर में फेमस है. यहां कई टूरिस्ट स्पॉट हैं, जहां क्रिसमस की अलग ही रौनक रहती है.

Video credit: Getty

शिमला

क्रिसमस के दौरान शिमला में बर्फबारी इस हिल स्टेशन को और भी सुंदर बना देती है और यही वजह इस जगह को काफी आकर्षक बनाती है.

Video credit: Getty

मुंबई

मुंबई में कई चर्च हैं, जिनमें से माउंट मैरी चर्च काफी फेमस है. मुंबई में क्रिसमस के दौरान सड़कों पर जश्न का माहौल रहता है.

Image credit: Getty

लैंसडाउन

उत्तराखण्ड के शहर लैंसडाउन की शांति और पहाड़ों की खूबसूरती आपकी क्रिसमस ट्रिप को यादगार बना सकती है. यहां ज़रूर जाएं.

Image credit: Getty

ऊटी

ऊटी में क्रिसमस से जुड़े हर ट्रेडीशन को फॉलो किया जाता है और इसी कारण यहां टूरिस्ट इस फेस्टिवल को काफी एन्जॉय करते हैं.

Image credit: Getty

कनॉट प्लेस

दिल्ली में क्रिसमस के मौके पर कनॉट प्‍लेस की सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च को सजाया जाता है. इस दौरान यहां की रौनक देखते ही बनती है.

Image credit: Getty

और जानकारी के लिए क्लिक करें

Image  credit Getty