ये हैं भारत की 10 सबसे ठंडी जगह

Image Credit: Getty

सियाचिन ग्लेशियर

इसे भारत की सबसे ठंडी जगह का खिताब मिला हुआ है. जनवरी में यहां का तापमान -50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है.

Image credit: iStock

1

सेला पास

यह तवांग का पहाड़ी दर्रा है और सालभर बर्फ से ढका रहता है. यह जगह 'आइसबॉक्स ऑफ इंडिया' के नाम से भी मशहूर है.

Video credit: Getty

2

Image credit: iStock

3

मुंसियारी

उत्तराखंड में स्थित इस जगह का मौसम पूरे साल ठंडा रहता है. पक्षियों की दुर्लभ प्रजाति और बर्फीली झीलें मुंसियारी की पहचान हैं.

Image credit: iStock

4

स्पीति वैली

गर्मियों में भी यहां का तापमान 4-5 डिग्री रहता है और इस जगह पर सूरज की रोशनी केवल 250 दिन तक देखी जा सकती है.

Image credit: iStock

5

लद्दाख

सर्दियों में यहां भारी बर्फबारी होती है, जिसके बाद यहां का तापमान -35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है.

Image credit: Getty

6

तवांग

यहां सर्दियों में तापमान -15 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है. भारी स्नोफॉल के कारण इसे ऑफबीट टूरिस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है.

Image credit: iStock

7

लाचेन और थांगु घाटी

यहां सालभर तापमान करीब ज़ीरो डिग्री रहता है. 2,500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस जगह का ज़्यादातर हिस्सा बर्फ से ढका हुआ है.

Image credit: iStock

8

सोनमर्ग

कश्मीर के इस डेस्टिनेशन पर पूरे साल टूरिस्ट का तांता लगा रहता है. यह बर्फ से ढके पहाड़ों और बर्फीली झीलों से घिरा हुआ है.

Image credit: iStock

9

केलोंग

हिमाचल प्रदेश का केलोंग कोल्ड डेस्टिनेशन का दीदार करने वालों के लिए बहुत शानदार जगह है. इस जगह का तापमान -2 डिग्री तक चला जाता है.

और ख़बरों के लिए 

Image credit: Getty