छोटे बच्‍चों के साथ सफर
पर रखें इन बातों का ध्‍यान

Image credit: Getty

अगर सफर पर जा रहे हैं और साथ में छोटा बच्‍चा है, तो इन बातों का ध्‍यान रखना ज़रूरी है, ताकि ट्रैवलिंग का मज़ा किरकिरा न हो पाए.

Video credit: Getty

अगर बच्‍चे के साथ लंबी दूरी की यात्रा करना जा रहे हैं, तो बस में जानें से बचें. छोटे बच्‍चे बस में असहज महसूस करते हैं.

Image credit: Getty

Image credit: Getty

छोटे बच्‍चे के साथ ट्रैवल करने के लिए कार से जाना बेस्‍ट ऑप्‍शन है. मर्ज़ी के मुताबिक रुकते-रुकाते जाइए. बच्‍चा भी खुश रहेगा, आप भी.

ट्रैवलिंग के वक्‍त बच्‍चों को हमेशा कॉटन के कपड़े पहनाएं. साथ ही खुद भी आरामदायक कपड़े पहनें.

Image credit: Getty

ट्रैवलिंग के समय एक बेबी बैग अलग से कैरी करें. इसमें डायपर, एक्‍सट्रा कपड़े, तौलिया, कटोरी-चम्‍मच, बिस्‍किट या फल रखें.

Image credit: Getty

बच्‍चों के साथ ट्रैवलिंग करते वक्‍त एक मेडिकल किट भी साथ रखें. इसमें बच्‍चे की ज़रूरी दवाइयां, बैंडेज, बैंड-एड और रैश क्रीम होनी चाहिए.

Image credit: Getty

अगर ट्रेन से यात्रा कर रही हैं, तो सोते वक्‍त ध्‍यान रखें क‍ि आपकी सीट के पास कोई अजनबी शख्‍स आकर न बैठे

Image credit: Getty

बच्‍चा सिर्फ मां की ज़‍िम्‍मेदारी नहीं है. घर के अन्‍य सदस्‍यों को भी बच्‍चा संभालने का मौका दें और खुद थोड़ा रिलैक्‍स करें.

Image credit: Getty

बच्‍चों के साथ रात में ट्रैवलिंग करने से बचें. सूरज ढलने से पहले ही होटल या अपने गंतव्‍य तक पहुंचने की कोशिश करें.

Image credit: Getty

ट्रैवल की और जानकारी के लिए

Image  credit: Getty

क्लिक करें