अमृतसर जाएं
तो ज़रूर खाएं
ये चीज़ें


Image Credit: Getty

घूमने के शौकीनों के लिए अमृतसर बेस्‍ट है. स्‍वर्ण मंदिर के दर्शन के साथ-साथ यहां के लज़ीज़ खाने का ज़ायका लेने दुनियाभर से लोग यहां आते हैं.

Video Credit: Getty

Image Credit: Getty

1

लंगर का खाना 

अमृतसर के स्‍वर्ण मंदिर का लंगर बेहद रूहानी होता है. यहां का कड़ाह प्रसाद इतना स्वादिष्ट होता है कि इसके लिए भक्‍त लंबी-लंबी लाइनें लगाते हैं.

Image credit: Getty

2

'केसर दा ढाबा'

अगर आप अमृतसर घूमने जा रहे हैं, तो 'केसर दा ढाबा' ज़रूर जाएं. दाल मखनी, पंजाबी छोले और फिरनी यहां की स्‍पेशिलिटी हैं.

नॉन-वेजिटेरियन लोगों के लिए भी अमृतसर किसी स्‍वर्ग से कम नहीं. यहां की अमृतसरी फिश बहुत मशहूर है.

Image credit: Getty

3

अमृतसरी फिश

Image credit: Getty

4

छोले-कुलचे तो वर्ल्‍ड फेमस हैं. स्‍वर्ण मंदिर के बाहर छोले-कुलचों की काफी दुकानें हैं, जहां ढेर सारे मक्‍खन के साथ इन्‍हें सर्व किया जाता है.

अमृतसरी छोले-कुलचे

लॉरेंस रोड स्थित 'सुरजीत फूड प्‍लाज़ा' में अमृतसर के बेस्‍ट कबाब मिलते हैं. यह दुकान 70 साल पुरानी है.

Video Credit: Getty

अमृतसरी कबाब

5

'पाल दा ढाबा'

अमृतसर में हाथी गेट के पास स्थित 'पाल दा ढाबा' का पाया बहुत लज़ीज़ होता है. लोग इसे कीमे के परांठे के साथ खाना पसंद करते हैं.

@dilsefoodie/Instagram

6

आहूजा लस्सी

लस्‍सी की यह दुकान हिन्‍दू कॉलेज और दुर्गियाना मंदिर के पास है. स्‍टील के बड़े गिलास में मिलने वाली यहां की लस्‍सी दूर-दूर तक फेमस है.

Image credit: Getty

7

अमृतसर में लॉरेंस रोड स्थित 'शर्मा स्वीट शॉप' की बड़ी-बड़ी और कड़क जलेबियां टॉप क्‍लास हैं.

Image Credit: Getty

'शर्मा स्वीट शॉप'

8

और ख़बरों के लिए 

Image credit: Getty

क्लिक करें