सफर में आती है उल्‍टी? अपनाएं ये घरेलू नुस्‍खे  

Image credit: Getty

आप सफर करने से इसलिए डरते हैं, क्योंकि उल्टी आती है? तो जानें, उन घरेलू नुस्‍खों के बारे में, जो आपकी इस परेशानी को दूर कर देंगे.

Image credit: Getty

Video credit: Getty

नींबू

सफर के दौरान अपने साथ एक पका हुआ नींबू रख लें. जब भी जी मिचलाने लगे, नींबू को छीलकर सूंघें. ऐसा करने से उल्टी नहीं आएगी.

थोड़ी सी लौंग भूनकर उसे पीस लें. सफर के दौरान बीच-बीच में इसे चीनी या काले नमक के साथ खाते रहें.

Image credit: Getty

लौंग

सफर के दौरान तुलसी के पत्ते चूसने से उल्‍टी नहीं आती है.

Image credit: Getty

तुलसी

एक बोतल में नींबू और पुदीने के रस में काला नमक मिलाकर रख लें. सफर के दौरान इसे पीते रहें.

Image credit: Getty

पुदीना

सफर के दौरान जब भी उल्‍टी आने जैसा महसूस हो, तब कटे नींबू पर काली मिर्च बुरककर उसे चाटें

Image credit: Getty

काली मिर्च

सौंफ

सफर पर निकलने से पहले थोड़ी सौंफ खा लें और कुछ अपने बैग में भी रख लें. जब भी उल्‍टी जैसा लगे, सौंफ खाएं, आराम मिलेगा.

Image credit: Getty

जीरा

सफर के दौरान पानी में जीरे का पाउडर मिलाकर पीएं. इससे आपका जी नहीं मिचलाएगा.

Image credit: Getty

जी मिचलाने की समस्‍या को दूर करने के लिए अदरक का टुकड़ा चूसे.

Image credit: Getty

अदरक

ट्रैवल की और जानकारी के लिए

Image  credit: Getty

क्लिक करें