स्वर्ग से कम नहीं कंचनजंगा की ये जगहें 

Image Credit: iStock

कंचनजंगा पर्वत

इसे दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची चोटी कहा जाता है. यहां की हरियाली और खूबसूरत वादियां मन मोह लेने वाली हैं.

Video Credit: Getty

1

माउंट सिनिओल्चु

कंचनजंगा के पास ग्रीन लेक क्षेत्र में मौजूद इस पहाड़ को दुनिया के सबसे खूबसूरत पहाड़ों में से एक माना जाता है. यहां ज़रूर जाएं.

Image Credit: Getty

2

Image Credit: Getty

3

माउंट पंडिम

इस पहाड़ से सिक्किम की खूबसूरत वादियों को देखा जा सकता है. यहां आप ट्रेकिंग भी कर सकते हैं.

Image Credit: iStock

4

कंचनजंगा राष्ट्रीय उद्यान

हिमालय के केंद्र में स्थित इस उद्यान को साल 2016 में यूनेस्को ने विश्व धरोहर घोषित किया था. यहां करीब 18 ग्लेशियर पाए जाते हैं.

Image Credit: Getty

5

कंचनजंगा फाल्स

यह जगह अद्भुत है. यहां ग्रेनाइट के पहाड़ों से गिरती हुई पानी की धाराओं का आनंद लिया जा सकता है.

Image Credit: iStock

6

माउंट पौहुनरी

बर्फीली चोटियों वाले इस पहाड़ के खूबसूरत नज़ारों की जितनी तारिफ की जाए, कम है. यहां फैमिली संग सेल्फी ज़रूर लें.

Image credit: Getty

7

ताशी व्‍यू प्‍वाइंट

ताशी व्‍यू प्‍वाइंट गंगटोक से आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां अपनों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मज़ा ही अलग है.

Image Credit: iStock

8

पेमयांग्त्से मठ

6,840 फुट की ऊंचाई पर स्थित पेमयांग्त्से मठ 18वीं शताब्दी का मठ है, जिसमें बौद्धों की प्राचीन मूर्तियों और कई कलाकृतियों को रखा गया है.

और ख़बरों के लिए 

Image Credit: iStock