Background Image

पहाड़ों पर जाएं, तो रखें इन बातों का ध्‍यान

Image Credit: Getty

जानें मौसम का हाल

पहाड़ों पर स्नोफॉल, लैंड स्‍लाइडिंग और बारिश कभी भी हो सकती है, सो, जहां आप जा रहे हैं, वहां के मौसम का हाल पहले जान लें.

Video Credit: Getty

1

Background Image

सिरदर्द न बने ट्रिप

जहां आप घूमने जा रहे हैं, वहां देखने लायक जगहों की लिस्ट पहले से तैयार करें. हो सके, तो अपने साथ मैप भी ज़रूर रखें.

Image Credit: Getty

2

Background Image

पहाड़ों पर पैदल अधिक चलने के कारण फोन चार्ज करना मुश्किल होता है. इसके अलावा, फोन नेटवर्क भी कम आता है.

Image Credit: Getty

साथ रखें पावर बैंक

3

पहाड़ों पर हर जगह गाड़ी से जाना संभव नहीं. कुछ दिन पहले से रनिंग या जॉगिंग शुरू करें. इससे थकान नहीं होगी.

Image Credit: Getty

ताकि थकान न हो

4

आईडी रखें साथ

पड़ोसी देशों की सीमाओं से सटे हुए हिल स्टेशन पर जा रहे हैं, तो आपको अपनी आईडी कभी भी दिखानी पड़ सकती है.

Image Credit: Getty

5

इमरजेंसी नम्बर रखें

अनजान शहर में कब क्‍या हो, कहना मुश्किल है, मदद के लिए कुछ ज़रूरी नंबरों की लिस्ट फोन और बैग में रखें.

Image Credit: Getty

6

बॉडी लोशन

हिल स्टेशन आमतौर पर ड्राई होते हैं. ऐसे में स्किन के लिए सनस्क्रीन और कोल्ड मॉइस्चराइजिंग क्रीम ले जाना न भूलें.

Image Credit: Getty

7

पहाड़ों पर ड्राइविंग के नियम अलग होते हैं. नो ट्रेकिंग ज़ोन में न जाएं, ट्रेकिंग के लिए गाइड को फॉलो करें.

Video Credit : Getty

नो ट्रेकिंग ज़ोन से बचें

8

न भूलें फर्स्‍ट एड बॉक्स

पहाड़ों की दुनिया अलग होती है. ऐसे में बैग में सनग्लास, रबर सोल्ड शू, मफलर और ग्लव्स के साथ-साथ फर्स्‍ट एड बॉक्स रखना न भूलें.

Image Credit: Getty

9

विंटर क्लॉथ, शूज

हिल स्टेशन के लिए वुलन कपड़े, स्‍पोर्ट्स और ट्रेकिंग शूज ले जाना न भूलें. ध्‍यान रहे आपको ओवरबोर्ड होने से बचना है.

Image Credit: Getty

10

Background Image

और ख़बरों के लिए 

Image Credit: Getty
क्लिक करें