प्रेग्‍नेंसी में
ऐसे करें ट्रैवल‍िंग

Image credit: Getty

प्रेग्नेंसी में एक महिला को अपनी सेहत का खास खयाल रखना होता है. ऐसे में अगर आप बेबीमून या ट्रैवलिंग पर जा रही हैं तो इन बातों का विशेष ध्‍यान रखें.

Image credit: Getty

प्रेग्नेंसी के दौरान सेकंड ट्राइमेस्टर यानी 3-6 महीने का वक्‍़त ट्रैवल के लिहाज़ से सही है.

Image credit: Getty

कब जाएं घूमने

पहाड़ी और सुनसान जगहों पर जानें से बचें. आप जहां जा रही हैं वहां डॉक्‍टर और हॉस्पिटल की सुविधा चेक कर लें.

Image credit: Getty

कहां जाएं घूमने

 घूमने जाते वक्‍त जहां भी जाएं अपने साथ एक बैग ज़रूर रखें, जिसमें हल्‍के-फुल्‍के स्‍नैक्‍स, फल और पानी की बोतल होनी चाहिए.

Video credit: Getty

खाने-पीने का रखें ध्‍यान

 लगेज बैग में कम सामान कैरी करें. भारी-भरकम कपड़े और हेवी जूलरी न ले जाएं.

Image credit: Getty

हल्‍का सामान कैरी करें

आप जहां भी घूमने जा रही हैं वहां की अच्‍छे से रिसर्च करें. वहां के मौसम और ज़रूरत के हिसाब से सामान ले जाएं.

Image credit: Getty

रिसर्च करें

आराम करें 

ट्रैवलिंग के बाद अपने गंतव्‍य पर पहुंचकर थोड़ा आराम करें. बाहर घूमने की जल्‍दीबाजी में न रहें. धीरे-धीरे इस वेकेशन का मज़ा लें.

Image credit: Getty

फिटनेस का रखें ध्‍यान

घूमने गईं हैं तो भी फिटनेस का खयाल रखें. दिन की शुरुआत हल्‍की-फुल्‍की एक्‍सरसाइज़ या योग से करें. आप मेडिटेशन भी कर सकती हैं.

Image credit: Getty

घूमने जाने से पहले डॉक्‍टर की सलाह ज़रूर लें. जब डॉक्‍टर हां कहे तो ही घूमने का प्‍लान बनाएं.

Image credit: Getty

डॉक्‍टर की सलाह

ट्रैवल की और जानकारी के लिए

Image  credit: Getty

क्लिक करें