ग्वालियर जाएं, तो यहां ज़रूर घूमें

Image Credit: Getty

ग्वालियर फोर्ट

राजा मानसिंह तोमर के हाथों बना यह भव्य किला पहाड़ी की चोटी पर मौजूद है. बेहतरीन वास्तुकला के लिए मशहूर यह किला चीनी शैली को दर्शाता है.

Video credit: Getty

1

जय विलास पैलेस

इसे जय विलास महल भी कहा जाता है. यह पैलेस ऐतिहासिक भारतीय संस्कृति की कहानी बेहतरीन अंदाज़ में बयां करता है. यहां ज़रूर जाएं.

Image credit: iStock

2

तेली का मंदिर

कहा जाता है कि इसे 9वीं शताब्दी में बनाया गया था. इसकी ऊंचाई 100 फुट है और इसे ग्वालियर की सबसे ऊंची इमारत कहा जाता है.

Image credit: iStock

3

तानसेन का मकबरा

यह मकबरा मुगल शहंशाह अकबर के नवरत्नों में से एक माने जाने वाले तानसेन को समर्पित है. यहां ऐतिहासिक वास्तुकला की झलक देखने को मिलेगी.

Image credit: iStock

4

गूजरी महल

ग्वालियर के टूरिस्ट स्थलों में से एक इस महल को राजा मानसिंह ने 15वीं शताब्दी में बनवाया था. यहां एक पुरातात्विक संग्रहालय भी मौजूद है.

Image credit: iStock

5

मोहम्मद ग़ौस का मकबरा

इस मकबरे का निर्माण 1606 में सूफी संत मोहम्मद ग़ौस के लिए करवाया गया था. यह स्मारक मुगल शैली में बना है.

Image credit: iStock

6

सूर्य मंदिर

इस मंदिर को 1988 में बिज़नेसमैन जी.डी. बिड़ला ने बनवाया था. यहां की बेहतरीन वास्तुकला आपको काफी पसंद आएगी.

Image Credit: Getty

7

यह गुरुद्वारा छठे सिख गुरु हरगोबिंद साहेब की याद में बनवाया गया है. इस गुरुद्वारे की स्थापना 1968 में की गई थी.

Image credit: iStock

8

गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़

ट्रैवल की और ख़बरों के लिए 

Image credit: Getty