विरासत है 'हम्पी'

खूबसूरत

Image credit: iStock

विरुपाक्ष मंदिर

यह मंदिर भगवान शिव का रूप माने जाने वाले भगवान विरुपाक्ष को समर्पित है. यहां का इतिहास और सुंदर वास्तुकला आपको काफी पसंद आएगी.

Video credit: Getty

विठ्ठल मंदिर

कहा जाता है कि इस मंदिर को 16वीं शताब्दी में बनाया गया था. यहां की समृद्ध वास्तुकला का जवाब नहीं.

Image credit: iStock

हम्पी बाज़ार

यह बाज़ार हम्पी मंदिर के पास ही स्थित है. इस बाज़ार में आप यहां के इतिहास और संस्कृति को करीब से जान पाएंगे.

Image credit: iStock

हाथी अस्तबल

इस जगह को शाही हाथियों के बाड़े के रूप में निर्मित किया गया था. यहां कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.

Image credit : Getty

रानी का स्नानागार

माना जाता है कि विजयनगर साम्राज्य के दौरान इसे शाही स्नानागार के रूप में इस्तेमाल किया जाता था.

Image credit: iStock

लोटस महल

अगर आप हम्पी में ट्रिप के लिए पहुंचें, तो बेहतरीन शैली वाले लोटस महल ज़रूर जाएं. यह अपनी संरचना के लिए दुनियाभर में फेमस है.

Image credit: iStock

लक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर

यहां भगवान विष्णु के अवतार माने जाने वाले नरसिंह की 6.7 मीटर ऊंची मूर्ति मौजूद है. यह दर्शकों में काफी लोकप्रिय है.

Image credit: iStock

रॉक क्लाइम्बिंग

अगर आप हम्पी में कुछ एडवेंचर करना चाहते हैं, तो यहां रॉक क्लाइंबिंग करना आपके लिए बेस्ट रहेगा.

Image credit: iStock

और जानकारी के लिए क्लिक करें

Image credit: iStock