गुना में अधिकारियों से बहस करते हुए बीजेपी के महासचिव अनिल जैन.
"चुनाव के बाद इन्हें #&*रहना नहीं है क्या ... चुनाव के बाद इन्हें #%*देंगे ..." ऐसे असंसदीय शब्द तैश में आकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव, हरियाणा-छत्तीसगढ़ के प्रभारी सांसद अनिल जैन के मुंह से निकले. नेताजी गुस्सा हो गए क्योंकि प्रशासन ने नगरपालिका के किराये वाली दुकान से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी के पोस्टर-बैनर निकाल फेंके.
मंगलवार को गुना में हनुमान चौक के पास जब अमित शाह के पोस्टर हटाने के लिए प्रशासनिक अफसर पहुंचे तो अनिल जैन और बीजेपी मध्यप्रदेश के महामंत्री वीडी शर्मा उनसे भिड़ गए. पोस्टर बैनर को हटाने को लेकर चुनाव आचार संहिता का हवाला देते हुए डिप्टी कलेक्टर विशाखा देशमुख ने आपत्ति जताई. इस पर प्रदेश महामंत्री बीडी शर्मा और राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन से बहस हो गई.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के ग्वालियर-चंबल संभाग के दौरे के तहत गुना में रोड शो करना था. बाद में अनिल जैन किसी को फोन लगाकर अफसरों को शिकायत करते और धमकाने वाले अंदाज में किसी से बात करते सुने गए.
यह भी पढ़ें : Poll of Polls : मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के चुनाव परिणामों की यह हो सकती है तस्वीर
वीडियो में अनिल जैन प्रशासन को गालियां भी दे रहे हैं. अनिल जैन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेहद करीबी माने जाते हैं. जब किसी पार्टी कार्यकर्ता ने उन्हें बताया कि कैमरे उनकी तरफ हैं तब भी जैन के तेवर कम नहीं हुए कैमरे देखकर उन्होंने पूछा कौन हैं ये.
This is the language of @BJP4India@BJP4MP leader @aniljaindr threatening officers on duty during @AmitShah rally in Guna @JM_Scindia@INCMP@INCIndia@kidliberty@avinashonly@shailgwalior@AunindyoC@digvijaya_28@RahulGandhi@ndtvindia@AamAadmiPartypic.twitter.com/ca92sspphj
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) October 9, 2018
VIDEO : राजस्थान में राहुल का विशाल रोड शो
उन्होंने कहा कि हमने परमीशन की पूरी व्यवस्था की है. एसडीएम रिटर्निंग अधिकारी होते हैं. वे अपने दफ्तर में मौजूद थे. कोई निजी संपत्ति में भी पोस्टर-बैनर लगाते हैं तो उन्हें पर्ची लेकर उसकी एक प्रति अपने पास भी रखनी होगी. जो नगर पालिका की बिल्डिंग है या कोई शासकीय संपत्ति जिसको किराये पर लिया हो इनमें कहीं नहीं रखा जा सकता और इसी कारण से कार्रवाई की गई है.
Advertisement
Advertisement