
रमन सिंह और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में ओम प्रकाश चौधरी ने बीजेपी की सदस्यता ली थी.
2018 Vidhan Sabha election results:आईएएस की नौकरी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए रायपुर के पूर्व कलेक्टर ओम प्रकाश चौधरी (OP Chodhary) छत्तीसगढ़ की खरसिया सीट (Kharsia Vidhan Sabha Seat) से हार गए हैं. बीजेपी उम्मीदवार ओपी चौधरी कांग्रेस उम्मीदवार उमेश पटेल से 16 हजार 967 मतों से हार गए हैं. उमेश पटेल को 94201 वोट तो वहीं, ओपी चौधरी को 77234 मत मिले. बता दें कि रायपुर के पूर्व कलेक्टर ओमप्रकाश चौधरी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह की मौजूदगी में 'कमल' का दामन थामा था. बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने वाले 2005 बैच के इस आईएएस अधिकारी ने 25 अगस्त को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
यह भी पढ़ें
Haryana Municipal Corporation Election Results: मेयर की 5 सीटों पर बीजेपी का कब्जा, CM खट्टर बोले-सरकार की नीतियों की जीत
बीजेपी शासन के दौरान 6 महीने जेल में रहा यह किसान नेता, अब बीजेपी प्रत्याशी को ही दी चुनाव में पटखनी
चुनाव हारने वाली BJP नेता की धमकी, कहा- जिसने वोट नहीं दिया उसको रुलाउंगी, देखें VIDEO

बताया जा रहा था कि छत्तीसगढ़ बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस के गढ़ में सेंधमारी के लिए बड़ा दांव खेला था. चौधरी दरअसल अघरिया समुदाय से आते हैं, जिसका छत्तीसगढ़ में अच्छा वर्चस्व है. खरसिया सीट से नंदकुमार पटेल के बेटे उमेश पटेल वर्तमान विधायक हैं. खरसिया सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है. चौधरी स्थानीय होने के साथ युवा आइकॉन के रूप में भी यहां लोकप्रिय हैं.
यह भी पढ़ें: बीजेपी के 'चाणक्य' अमित शाह को ऐसे मिला 'चौथा झटका', कांग्रेस मुक्त भारत का सपना हुआ चकनाचूर!
बता दें कि नौकरी छोड़ने से पहले ओपी चौधरी वर्तमान में रायपुर के कलेक्टर थे. इसके पहले वे दंतेवाड़ा में कलेक्टर रह चुके थे. पिछले चुनाव के समय वे जनसंपर्क विभाग में थे. इसके बाद से वे सीएम डॉ. रमन सिंह के करीबी और पसंदीदा अफसरों के रूप में गिने जाते रहे हैं. ओपी चौधरी अपने कामों की वजह से छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय हैं. दंतेवाड़ा की एजुकेशन सिटी हो या रायपुर में गरीब बच्चों को स्कूलों में शिक्षा के अधिकार के तहत दाखिला दिलवाने की बात हो, उन्होंने इनका प्रतिनिधित्व किया. चौधरी को नक्सल प्रभावित इलाके में अपने बेहतरीन काम के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार से भी नवाज़ा जा चुका है.
VIDEO: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री का फैसला आलाकमान करेंगे : भूपेश बघेल