राजनाथ सिंह ने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर बोला हमला, कही यह बड़ी बात...

केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिये बिना मंगलवार को उन पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव जीतने के लिये ये मंदिर-मंदिर घूमते हैं, लेकिन यह नहीं पता कि मंदिर में कैसे बैठना है.

राजनाथ सिंह ने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर बोला हमला, कही यह बड़ी बात...

केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो).

खास बातें

  • राजनाथ सिंह ने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर बोला हमला
  • 'चुनाव जीतने के लिए मंदिर-मंदिर घूमते हैं'
  • 'यह पता नहीं मंदिर में बैठते कैसे हैं'
बुरहानपुर :

केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिये बिना मंगलवार को उन पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव जीतने के लिये ये मंदिर-मंदिर घूमते हैं, लेकिन यह नहीं पता कि मंदिर में कैसे बैठना है. राजनाथ सिंह ने बुरहानपुर में भाजपा के समर्थन में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा, ‘‘यह विडंबना है कि कांग्रेस जाति, मजहब के नाम पर समाज की भावनाओं को प्रभावित करके वोट हासिल करना चाहती है जबकि राजनीति इंसाफ और इंसानियत के नाम पर होनी चाहिए.'' उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि चुनाव जीतने के लिए ये मंदिर-मंदिर घूमते हैं. इन्हें यह नहीं पता कि मंदिर में कैसे बैठना है. कभी घुटने के बल बैठते हैं, तो कभी खड़े हो जाते हैं. 

राहुल गांधी बोले- दिल्ली में 'चौकीदार ही चोर है' नामक क्राइम थ्रिलर चल रहा है, मंत्री वसूली में लगा है

उन्होंने कहा कि जो लोग आज मंदिर के चक्कर लगा रहे हैं, वे पहले कहां थे. उन्होंने सवाल किया अब आप लोगों को भगवान पर भरोसा कैसे हो गया. ऐसे लोगों को मंदिर दौड़ शुरू करने से कामयाबी हासिल नहीं होगी. राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा ने तो प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर दिया, लेकिन कांग्रेस में मुख्यमंत्री कौन होगा, यह अभी तक रहस्य है. कांग्रेस की बारात तो सज गयी है, लेकिन दूल्हे का पता नहीं है. 

राहुल गांधी की पीएम को चुनौती पर बोलीं स्मृति ईरानी- क्या वे अमेठी की पंचायतों के नाम गिना सकते हैं?

उन्होंने कहा कि आपने टेलीविजन पर ‘कौन बनेगा करोड़पति' देखा होगा, लेकिन मध्यप्रदेश में कांग्रेस जनता को ‘कौन बनेगा मुख्यमंत्री' का खेल दिखा रही है. कोई गुना से, तो कोई छिंदवाड़ा से, उसके सभी नेता मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता सब अलग-थलग हैं और मध्यप्रदेश को जोड़ने की बात करते हैं. यह आश्चर्य की बात है कि जो स्वयं एकजुट नहीं हैं, वे समाज का भला कैसे करेंगे.

VIDEO: प्राइम टाइम: चुनावी चर्चाओं में शिक्षा को जगह क्यों नहीं मिली?
(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com