तेलंगाना : बीजेपी का शराब बिक्री पर रोक का वादा, मुद्दे पर बाकी दलों की राय अलग-अलग

बीजेपी अपने चुनावी घोषणापत्र में तेलंगाना में शराब की बिक्री पर रोक लगाने का वादा करने की तैयारी में

तेलंगाना : बीजेपी का शराब बिक्री पर रोक का वादा, मुद्दे पर बाकी दलों की राय अलग-अलग

प्रतीकात्मक फोटो.

खास बातें

  • शराब बिक्री पर रोक को लेकर सभी दल एकमत नहीं
  • कांग्रेस ने कहा- रोक से राज्य की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा
  • भाकपा ने कहा- बीजेपी को सत्ता में आना ही नहीं है, वादे बेमाने
हैदराबाद:

बीजेपी अपने चुनावी घोषणापत्र में तेलंगाना में शराब की बिक्री पर रोक लगाने का वादा करने वाली है जिस पर राज्य की राजनीतिक पार्टियां विभाजित हैं. सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति के एक वरिष्ठ नेता से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं किसी और के चुनावी घोषणा-पत्र पर कैसे टिप्पणी कर सकता हूं.’’

एक अन्य टीआरएस नेता ने रेखांकित किया कि अभी भाजपा ने अपना घोषणापत्र आधिकारिक रूप से जारी नहीं किया है. जब पेश कर दिया जाएगा तो पार्टी उस पर कोई टिप्पणी करेगी. एक प्रमुख कांग्रेस नेता ने कहा कि निजी स्तर पर वह इसका स्वागत करते हैं. लेकिन साथ ही इंगित किया कि राजस्व वसूली पर इसका प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अगर शराब की बिक्री पर रोक लगाई गई तो इससे राज्य की अर्थव्यवस्था पर खासा प्रभाव पड़ेगा.

VIDEO : पांच राज्यों में चुनाव की तारीखें घोषित

भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव एस सुधाकर रेड्डी ने कहा, ‘‘वह (भाजपा) किसी भी तरह राज्य में सत्ता में नहीं आने वाली है. ऐसे में इस तरह के प्रस्ताव करने का मकसद क्या है? यह नरेन्द्र मोदी के हर परिवार को 15 लाख रुपये देने जैसा कोरा बयान है.’’
(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com