Exclusive: भोजपुरी सिनेमा का खुला सबसे बड़ा राज; आम्रपाली, रानी और काजल लेती हैं इतनी फीस

Bhojpuri Cinema: भोजपुरी सिनेमा की क्वीन कही जाने वाली रानी चटर्जी भोजपुरी की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस हैं. आम्रपाली दुबे समेत भोजपुरी की टॉप 10 हीरोइनों की फीस सामने आ गई है.

Exclusive: भोजपुरी सिनेमा का खुला सबसे बड़ा राज; आम्रपाली, रानी और काजल लेती हैं इतनी फीस

Bhojpuri Cinema: भोजपुरी की टॉप हीरोइनें रानी चटर्जी, आम्रपाली दुबे और काजल राघवानी

खास बातें

  • ये हैं भोजपुरी की स्टार एक्ट्रेस
  • सबसे महंगी भोजपुरी स्टार
  • जानिए फिल्म के लिए कितनी लेती हैं फीस
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की दिग्गज हीरोइनों को कितनी फ़ीस मिलती है, इसका ख़ुलासा हो गया है. रानी चटर्जी, आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey), काजल राघवानी (Kajal Raghwani), अक्षरा सिंह (Akshara Singh), अंजना सिंह (Anjana Singh) और गार्गी पंडित (Gargi Pandit) जैसी स्टार्स के फिल्म के कितने पैसे लेती हैं ये राज अब खुल चुका है. भोजपुरी (Bhojpuri) फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों ने इन हीरोइनों का फ़ीस के बारे में जानकारी दी है, और इनकी फ़ीस जानकर आप हैरान रह जाएंगे. रानी चटर्जी को भोजपुरी सिनेमा की क्वीन कहा जाता है और वे भोजपुरी की सबसे ज़्यादा फ़ीस लेने वाली एक्ट्रेस हैं. रानी चटर्जी एक फिल्म का 12 लाख रुपये लेती हैं.

सावन से पहले ही 'बोल बम' की गूंज.. खेसारी लाल, पवन और कल्लू के कांवरिया गाने सुपरहिट

Image result for site:ndtv.com amrapali dubeyआम्रपाली दुबे

भोजपुरी की सबसे ज़्यादा फ़ीस लेने वाली दूसरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे हैं जिन्हें एक फ़िल्म का 10 लाख रुपया मिलता है. आम्रपाली दुबे को यूट्यूब क्वीन भी कहा जाता है. 

Image result for site:ndtv.com gargi pandit
गार्गी पंडित

आम्रपाली के बाद बारी आती है काजल राघवानी की जिन्हें एक फ़िल्म के लिए नौ लाख रुपये मिलते हैं. अक्षरा सिंह को एक फ़िल्म का सात लाख रुपया मिलता है.

Image result for site:ndtv.com anjana singh
अंजना सिंह

जबकि अंजना सिंह को एक फ़िल्म के लिए पांच लाख रुपये दिए जाते हैं.

Image result for site:ndtv.com kajal raghwaniकाजल राघवानी

तो क्या विद्या बालन प्रेग्नेंट हैं? इंटरनेट पर वीडियो आने के बाद यूजर्स ने किये ये सवाल

Image result for site:ndtv.com rani chatterjee
रानी चटर्जी

गार्गी पंडित को एक फ़िल्म के चार लाख रुपये मिलते हैं. भोजपुरी सिनेमा की नई सेंसेशन अवंतिका अवस्थी को साढ़े तीन लाख रुपये मिलते हैं.

Image result for site:ndtv.com ritu singh
भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव के साथ ऋतु सिंह

ऋतु सिंह को तीन लाख रुपये मिलते हैं जबकि मणि भट्टाचार्य भी तीन लाख रुपये लेती हैं. गुंजन पंत एक फ़िल्म के ढाई लाख रुपये लेती हैं.

...और भी हैं भोजपुरी से जुड़ी ढेरों ख़बरें...


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com