जदयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर. (फाइल तस्वीर)
पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव (Patna University Election) का मामला दिनों-दिन गरमाता जा रहा है. जहां भारतीय जनता पार्टी जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर पर चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया है. वहीं सोमवार को प्रशांत किशोर की गाड़ी पर पत्थरबाजी कर दी गई. अब मंगलवार को पटना के पीरबहोर थाने की सीढ़ियों पर भाजपा विधायक प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी की मांग के साथ धरने पर बैठ गए हैं. धरने पर विधायक अरुण सिन्हा, नितिन नवीन और संजीव चौरसिया बैठे हैं. इनकी मांग है कि प्रशांत किशोर पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं, इसलिए उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए.
इस पर नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमारपर निशाना साधा है. तेजस्वी ने ट्वीट करके कहा, 'मुख्यमंत्री नीतीश जी की प्रशासनिक असफलता और तानाशाही के खिलाफ भाजपा विधायक पटना में धरने पर बैठे हैं. अगर महागठबंधन में रहते हुए राजद विधायक ऐसा कर देते तो श्रीश्री नैतिकतावादी चाचा जी की अंतरात्मा जागकर अब तक राजभवन में पहुंच चुकी होती. कुछ बोलिए चाचा जी? काहे चुप्पी खींचे है?'
इसके साथ ही उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा है, 'सांस-सांस में नीतीश भक्ति में लीन अफवाह मियां सुशील मोदी की भाजपा के विधायक उनके आका नीतीश कुमार की घोर प्रशासनिक विफलता के विरुद्ध धरने पर बैठे हैं लेकिन उपमुख्यमंत्री हैं कि अपने पार्टी विधायकों की बजाय नैतिक पुरुष की भक्ति को तवज्जों दे रहे हैं. बहुते ही बढ़िया... खुलासा मास्टर जी.'मुख्यमंत्री नीतीश जी की प्रशासनिक असफलता और तानाशाही के ख़िलाफ़ बीजेपी विधायक पटना में धरने पर बैठे है। अगर महागठबंधन मे रहते हुए राजद विधायक ऐसा कर देते तो श्री श्री नैतिकतावादी चाचा जी की अंतरात्मा जागकर अबतक राजभवन में पहुँच चुकी होती।
कुछ बोलिए चाचा जी? काहे चुप्पी खींचे है?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 4, 2018
पटना यूनिवर्सिटी चुनाव: प्रशांत किशोर की गाड़ी पर पथराव, ABVP से कहा- हार की घबराहट ऐसे कम नहीं होगी
साँस-साँस में नीतीश भक्ति में लीन अफ़वाह मियाँ सुशील मोदी की BJP के विधायक उनके आका नीतीश कुमार की घोर प्रशासनिक विफलता के विरुद्ध धरने पर बैठे है लेकिन उपमुख्यमंत्री है कि अपने पार्टी विधायकों की बजाय नैतिक पुरुष की भक्ति को तवज्जों दे रहे है। बहुते ही बढ़िया..ख़ुलासा मास्टर जी
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 4, 2018
पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव बना BJP-JDU में तकरार की वजह, निशाने पर नीतीश कुमार के 'संकट मोचक'
दरअसल हालही में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जदयू के छात्र विंग के कार्यकर्ताओं से झड़प हो गई थी. इसके बाद जदयू की तरफ से एफआईआर दर्ज करवाई गई. पुलिस ने एबीवीपी के स्थानीय दफ्तर पर छापेमारी की थी. इसके बाद भाजपा राज्य नेतृत्व ने इस कार्रवाई का जवाब देने के लिए विधान पार्षद डॉ. संजय पासवान और विधायक अरुण सिन्हा, नितिन नवीन एवं संजीव चौरसिया को उतारा है, जिन्होंने संयुक्त प्रेस नोट जारी करके पुलिस और प्रशासन पर निशाना साधा.
उपेंद्र कुशवाहा बोले- मुझे अपनों द्वारा ही अपमानित किया गया
Advertisement
Advertisement