'मि. इंडिया' और 'बैंडिट क्वीन' के डायरेक्टर के पास नहीं है कार, बताया- ऑटोरिक्शा से चलता हूं...

बॉलीवुड के शानदार एक्टर-डायरेक्टर शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने ट्विटर पर जब बताया कि उनके पास कार नहीं है, और वे आज भी ऑटोरिक्शा से चलते हैं तो हंगामा मच गया. ट्विटर पर शेखर कपूर के फैन्स हैरान रह गए.

'मि. इंडिया' और 'बैंडिट क्वीन' के डायरेक्टर के पास नहीं है कार, बताया- ऑटोरिक्शा से चलता हूं...

शेखर कपूर ने ट्विटर पर किया खुलासा

खास बातें

  • शेखर कपूर का ट्वीट हुआ वायरल
  • आज भी नहीं है कार
  • शेखर कपूर ने बताई ये वजह
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के शानदार एक्टर-डायरेक्टर शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने ट्विटर पर जब बताया कि उनके पास कार नहीं है, और वे आज भी ऑटोरिक्शा से चलते हैं तो हंगामा मच गया. ट्विटर पर शेखर कपूर (Shekhar Kapur) के फैन्स हैरान रह गए. शेखर कपूर ने 'बैंडिट क्वीन (1994)' और 'मि. इंडिया (1987)' जैसी सुपरहिट फिल्में बनाई हैं. यही नहीं, शेखर कपूर हॉलीवुड में भी अपने जौहर दिखा चुके हैं और उन्होंने वहां 'एलिजाबेथ (1998)' फिल्म बनाई थी. शेखर कपूर ने एक ट्वीट का जवाब देते हुए हाल ही में लिखा थाः 'मेरे पास कार नहीं है. मुंबई कार रखना बेवकूफी है. एक औसत साइज कार के लिए 6,00,000 लीटर लगते हैं. क्या हमें इस पानी का इस्तेमाल फसलों के लिए नहीं करना चाहिए.'

इस तरह बॉलीवुड के एक्टर-डायरेक्टर शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने ट्वीट पर कार न रखने की वजह बताई थी. इसके बाद ट्विटर पर उनसे कार को लेकर सवाल पूछने का सिलसिला ही शुरू हो गया. एक फैन ने कहा कि हमें हैरत है कि आपके पास कार नहीं है और रिक्शा इस्तेमाल करते हैं? इस पर शेखर कपूर ने रिप्लाई कियाः 'मेरे पास कार नहीं है, इसलिए अकसर रिक्शा का इस्तेमाल करता हूं.'

फैन्स की उन्हें लेकर दिलचस्पी यहीं खत्म नहीं हुई. एक फैन ने शेखर कपूर से कहा, 'सच में आपके पास कार नहीं है. बॉलीवुड की हस्तियों के पास 20 से ज्यादा विदेशी कारें हैं.' इस पर शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने जवाब दियाः 'मुझे अपनी सेल्फ एस्टीम दिखाने के लिए 20 विदेशी कारों की जरूरत नहीं है.'

73 वर्षीय शेखर कपूर लंबे समय से 'पानी' फिल्म बनाने की तैयारी में हैं, और इन दिनों वे इस प्रोजेक्ट पर काफी तेजी से काम कर रहे हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...