विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2020

ढिंचैक पूजा के कोरानावायरस गाने के साथ 5 टिकटॉक वीडियो ने भी उड़ाया गरदा... देखें Video

ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) के 5 टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.

ढिंचैक पूजा के कोरानावायरस गाने के साथ 5 टिकटॉक वीडियो ने भी उड़ाया गरदा... देखें Video
ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) का धमाका
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया सेंसेशन ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) अपने नए-नए अंदाज से फैन्स का दिल जीत लेती हैं. हर नए मुद्दे पर वो गाना बनाने के लिए भी जानी जाती हैं. हाल ही में उन्होंने कोरोनावायरस के ऊपर भी गाना बनाया था. इस गाने का नाम 'होगा ना कोरोना' (Hoga Na Corona) है. इस गाने को लोगों ने खूब पसंद भी किया. ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) अब टिकटॉक (TikTok) पर भी जमकर धमाल मचा रही हैं. उनके कई टिकटॉक वीडियो (Tiktok Viral Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें उनका अलग-अलग रूप देखने को मिल रहा है.

Watch on TikTok

ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) इन वीडियो में कभी गाना जाती दिख रही हैं को कभी डांस करते नजर आ रही हैं. ढिंचैक पूजा अपनी कॉमेडी के लिए भी पहचान रखती हैं. यह उनकी लोकप्रियता ही थी कि बिग बॉस जैसा बड़ा मंच उनको खींच लाया. बिग बॉस 11 के फिनाले में उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ खूब मस्ती की थी.

Watch on TikTok

Watch on TikTok

ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) का गाना 'सेल्फी मैंने ले ली आज' सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. जिसके बाद वो इंटरनेट सेंसेशन बन गई थीं. टीवी का सबसे पॉपुलर शो बिग-बॉस में भी उनको बुलाया गया था. ढिंचैक पूजा ने बिग बॉस में भी गाना बनाया था जिसको ट्विटर पर काफी शेयर किया गया था. बिग बॉस में जाने के बाद उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी. ढिंचैक पूजा साल 2017 में बिग बॉस के सीजन 11 में नजर आईं थी. इसके बाद पूजा कलर्स टीवी के ही शो 'एंटरटेनमेंट की रात'  में भी नजर आईं थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: