Dussehra: काजोल से लेकर अक्षय कुमार तक, इन बॉलीवुड सेलेब्स ने दी दशहरा की बधाई

दशहरा (Dussehra) के मौके पर बॉलीवुड के कई स्टार्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैन्स को बधाई दी है.

Dussehra: काजोल से लेकर अक्षय कुमार तक, इन बॉलीवुड सेलेब्स ने दी दशहरा की बधाई

काजोल (Kajol) ने दशहरा पर किया विश

खास बातें

  • दशहरा पर बॉलीवुड सेलेब्स के मैसेज
  • फैन्स को कुछ यूं दी बधाई
  • महिलाओं के सम्मान पर भी किया ट्वीट
नई दिल्ली:

दशहरा (Dussehra) के मौके पर बॉलीवुड के कई स्टार्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैन्स को बधाई दी है. काजोल जहां पारंपरिक ड्रेस में दिखीं, तो वहीं रवीना टंडन को दशहरा गिफ्ट मिलने पर खुशी जताई. फिलहाल इन दिनों बॉलीवुड में मीटू मूवमेंट की वजह से खलबली मची हुई है. कई बड़े स्टार्स पर यौन उत्पीड़न पर आरोप लग चुके हैं. भारत में यौन उत्पीड़न के खिलाफ लड़ाई और 'मी टू मूवमेंट' के बीच बॉलीवुड शख्सियतों ने दशहरा के मौके पर लोगों से न केवल बुराई पर अच्छाई को चुनने बल्कि महिलाओं का सम्मान करने का आग्रह किया है जिनकी वह हकदार हैं. 

सपना चौधरी ने रैप सॉन्ग पर किया ऐसा डांस, जिसे पहले नहीं देखा होगा आपने; Video वायरल

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on


बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित नेने ने भी सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा किए. काजोल ने वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, 'दशहरा की मौके पर सभी को बधाई और इंस्टाग्राम पेज के 7 मिलियन होने पर सभी फैन्स को धन्यवाद.' बिग बी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "दशहरा की बधाई. अच्छाई हमेशा बुराई पर जीतती है. मैं हर किसी की शांति के लिए कामना करता हूं."

अक्षय कुमार ने कहा, "यह त्योहार आपको हर तरह से सफलता प्रदान करे और आपको खुशी और समृद्धि मिले." 

 
माधुरी ने लिखा, "बुराई पर अच्छाई की जीत हो, आज और हमेशा."

 
अनिल कपूर ने लिखा, "आज सभी बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मना रहे हैं." 
 
जूही चावला ने लिखा, "यह दशहरा चलो अपनी बुराइयों पर जीत हासिल करने का प्रण करते हैं." 
 
एक्ट्रेस सोनी राजदान ने लिखा, "अगर हम महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकते तो हमें दुर्गा की पूजा बंद कर देनी चाहिए."
 
एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने कहा, "दशहरा का शुभ अवसर आपके जीवन में आपके परिवार में खुशी, प्रेम, शांति और समृद्धि लाए. आपको और आपके परिवार को शुभकामनाएं." 
 
सोफी चौधरी ने लिखा, "'हैशटैग मी टू मूवमेंट', महिलाओं ने समाज की बुराइयों के खिलाफ लड़ाई शुरू कर दी है."

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

(इनपुट आईएएनएस से भी)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com