दिवंगत एक्टर इंदर कुमार हुए थे Nepotism का शिकार, पत्नी ने पोस्ट शेयर कर लगाए करण और शाहरुख खान पर ये आरोप

इंदर कुमार (Inder Kumar) की पत्नी पल्लवी कुमार (Pallavi Kumar) ने पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पति भी इसका शिकार हो चुके हैं.

दिवंगत एक्टर इंदर कुमार हुए थे Nepotism का शिकार, पत्नी ने पोस्ट शेयर कर लगाए करण और शाहरुख खान पर ये आरोप

इंदर कुमार (Inder Kumar) की पत्नी ने परिवारवाद को लेकर खोले राज

नई दिल्‍ली:

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से ही फिल्मी दुनिया में जारी परिवारवाद को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड में मौजूद भाई-भतीजावाद को लेकर दिवंगत एक्टर इंदर कुमार (Inder Kumar) की पत्नी पल्लवी कुमार (Pallavi Kumar) ने पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पति भी इसका शिकार हो चुके हैं. इसके साथ ही पल्लवी कुमार ने अपनी पोस्ट में करण जौहर (Karan Johar) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पर इंदर कुमार को झूठी उम्मीद देने के आरोप भी लगाए. अपनी पोस्ट में पल्लवी कुमार ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार को कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है.

nnvslm5g

इंदर कुमार (Inder Kumar) की पत्नी पल्लवी कुमार (Pallavi Kumar) ने अपने इंस्टाग्राम पर पति के साथ हुई घटना का जिक्र किया. उन्होंने लिखा, "उनके निधन से पहले मुझे याद है कि वह दो लोगों के पास काम मांगने और मदद के लिए गए थे. रिकॉर्ड के लिए वह उस समय भी छोटे-मोटे प्रोजेक्ट कर रहे थे. लेकिन वह कोई बड़ी फिल्म करना चाहते थे, जैसे उन्होंने शुरुआत में की थी. वह करण जौहर (Karan Johar) के पास गए थे, मैं भी उस समय साथ थी. मेरे सामने ही यह सब हुआ. उन्होंने हमें दो घंटे अपनी वैन के बाहर इंतजार करवाया. फिर उनकी मैनेजर ने आकर कहा कि करण व्यस्त हैं. लेकिन हमने इंतजार किया और जब वह आए तो उन्होंने कहा कि इंदर गरिमा से जुड़े रहना. फिलहाल तुम्हारे लिए यहां कोई काम नहीं है."

i2m5t8e8

पल्लवी कुमार (Pallavi Kumar) ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, "इंदर ने यही किया. 15 दिनों बाद करण (Karan Johar) ने फोन उठाया और कहा कि अभी कोई काम नहीं है. इसके बाद इंदर का नंबर ब्लॉक कर दिया गया." पल्लवी कुमार ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से की गई मुलाकात के बारे में भी पोस्ट में जिक्र किया. उन्होंने लिखा, "जीरो के सेट पर वह इंदर से मिले और उन्होंने कहा कि वह एक हफ्ते में कॉल करेंगे, क्योंकि इस समय उनके लिए कोई काम नहीं है. बाद में उन्होंने अपनी मैनेजर पूजा से जुड़े रहने के लिए कहा. क्या कोई विश्वास कर सकता है कि इन दो प्रोडक्शन हाउस में कोई काम नहीं था. करण जौहर ने यह कई बार कहा है कि वह स्टार्स के साथ काम करते हैं. खैर मेरे पति स्टार थे, लोग आज भी उनके काम को जानते हैं."

@ بخاطر اشکالی که در اهنگ به وجود امده پوزش میخوام میتونید از کانال دنبال کنید Movie:#Masoom Song:#YehJoTeriPayalonKi Singer:#AbhijeetBhattacharya #sadhanaSargam Staring:#InderKumar #AyeshaJhulka Music:#AnandRajAnand Release:#1996 #Gana1505 _______________________________________________________ #qsm_inderkumar 👈برای دریافت اهنگهای بیشتر از این دو اکتر #qsm_ayeshajhulka 👈 انگشت بزنید _______________________________________________________ #bollywooddance#raghs#bollywoodsongs#bollywoodstars#bollywoodsong#bollywoodphotoshoot#bollywoodinsta#bollywoodmovies#bollywoodcinema#bollywoodtransition#bollywoodromance#bollywoodwedding#bollywoodhot#bollywoodlove#bollywoodkings

A post shared by Kyana (@qsm_bollywood) on

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इंदर कुमार (Inder Kumar) की पत्नी पल्लवी कुमार ने पोस्ट में आगे लिखा, "वह किस चीज से डरते हैं? क्या हम यह कह सकते हैं कि वह बहुत बुरे इंसान हैं, जो अच्छा बनने की कोशिश कर रहे हैं. परिवारवाद को रुकना चाहिए. लोग मर रहे हैं और इन बड़े शॉट्स को अभी भी यह बात समझ में नहीं आ रही और न ही इनपर कोई प्रभाव पड़ रहा है. सरकार को इन लोगों के खिलाफ कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है." बता दें कि इंदर कुमार ने 1996 में फिल्म मासूम से डेब्यू किया था. इसके बाद वह खिलाड़ियों का खिलाड़ी, तुमको ना भूल पाएंगे, कहीं प्यार न हो जाए जैसी कई फिल्मों में दिखाई दिए.