बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने स्टाइल के लिए खूब जानी जाती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अकसर वीडियो और फोटो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. मलाइका की फोटो हो या वीडियो, दोनों सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं. उनके एक वीडियो को लेकर भी ऐसा ही हाल देखने को मिल रहा है. दरअसल, मलाइका अरोड़ा ने कुछ ही समय पहले अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बीच पर नाचती नजर आ रही हैं. एक घंटे पहले शेयर हुए इस वीडियो को अब तक 2 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने वीडियो में व्हाइट बिकिनी में नजर आ रही हैं और बीच पर रहते हुए फुल एंजॉय करती हुई दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस के इस वीडियो को लेकर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं. मलाइका अरोड़ा ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "धूप में घूमते हुए, अपने पैरों को खींचकर केवल वापसी के लिए, जहां से मैंने शुरुआत की थी. दुनिया भी इस 'आउट ऑफ कंट्रोल स्पिन' से उभरेगी और आशा व खुशी का सूरज हम सब पर एक बार फिल से चमक उठेगा." वीडियो में एक्ट्रेस का अंदाज देखने लायक है.
बता दें, मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने फोटो और वीडियो के अलावा अर्जुन कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) से एक फैन ने मलाइका अरोड़ा से शादी को लेकर सवाल पूछा तो एक्टर ने जवाब दिया, 'मैं जब भी शादी करूंगा आप सबको बता दूंगा. फिलहाल तो कोई प्लान नहीं है. अभी शादी होगी भी तो कैसे, अगर करनी भी होगी. अभी कोई योजना नहीं है और इसके बारे में अभी सोचा भी नहीं है. मैं कुछ भी नहीं छिपाऊंगा.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं