Trollers ने कहा 'नाजायज वेस्‍ट इंडियन', तो मसाबा ने Open Letter से दिया झन्नाटेदार जवाब

मसाबा ने लिखा, 'मुझे 'नाजायज वेस्ट इंडियन' कह कर गाली देने से मेरा सीना सिर्फ गर्व से फूलता है. मैं दो सबसे वैध व्यक्तित्वों की अवैध संतान हूं और मैंने निजी तौर पर और पेशेवर तौर पर भी अपने जीवन को सबसे अच्छा बनाया है.'

Trollers ने कहा 'नाजायज वेस्‍ट इंडियन', तो मसाबा ने Open Letter से दिया झन्नाटेदार जवाब

अपनी मां नीना गुप्‍ता के साथ उनकी बेटी और डिजाइनर मसाबा.

खास बातें

  • पटाखों पर लगाए गए बैन का समर्थन करने के चलते ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा.
  • डिजाइनर ने कहा कि 10 साल की उम्र से वह यह सब सुनते आ रही हैं.
  • मसाबा ने यह भी कहा कि उन्हें अपनी जड़ों पर गर्व है.
नई दिल्‍ली:

एक्‍ट्रेस नीना गुप्‍ता की डिजाइनर बेटी मसाबा गुप्ता को पटाखों पर लगाए गए बैन का समर्थन करने के चलते ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा, लेकिन मसाबा ने खुद को 'नाजायज वेस्ट इंडियन' कहने वाले ट्रोल्‍स को एक ओपन लेटर के माध्‍यम से करारा जवाब दिया है. मसाबा ने पटाखे छुड़ाने पर प्रतिबंध लगाए जाने का समर्थन किया था, जिसके बाद वह निशाने पर आ गईं और उन्हें काफी भला-बुरा कहा गया. इस पर मसाबा ने कहा है कि उन्हें भारतीय-कैरेबियाई मूल की महिला होने पर गर्व है. बता दें कि मसाबा, नीना गुप्ता और वेस्ट इंडीज के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स की बेटी मसाबा ने बुधवार को इंस्टाग्राम के जरिए एक खुला पत्र साझा किया.

मसाबा ने अपने इस ओपन लेटर में लिखा, 'हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पटाखे छुड़ाने पर प्रतिबंध लगाने के फैसले का स्वागत करने और देश के अन्य मुद्दों की तरह चाहे वह छोटे या बड़े हो उनका समर्थन करने के लिए मुझे री-ट्वीट किया गया.. ट्रोलिंग करने और भला-बुरा कहने का सिलसिला शुरू हो गया.' उन्होंने लिखा, 'मुझे 'नाजायज वेस्ट इंडियन' कह कर गाली देने से मेरा सीना सिर्फ गर्व से फूलता है. मैं दो सबसे वैध व्यक्तित्वों की अवैध संतान हूं और मैंने निजी तौर पर और पेशेवर तौर पर भी अपने जीवन को सबसे अच्छा बनाया है.'
 

 

For them ‘bastard kids’.

A post shared by Masabs (@masabagupta) on


डिजाइनर ने कहा कि 10 साल की उम्र से वह यह सब सुनते आ रही हैं, और उन्हें इसकी आदत हो गई है. मसाबा ने यह भी कहा कि उन्हें अपनी जड़ों पर गर्व है. उन्होंने अपने इस लेटर में लिखा, '..इसलिए, कृपया आगे बढ़िए और अगर इससे आपको अच्छा महसूस होता है मुझे भला-बुरा कहते रहिए, लेकिन इतना जान लें कि मुझे एक भारतीय-कैरेबियाई महिला होने पर गर्व है.'

(इनपुट आईएएनएस से भी)

VIDEO: 'सीक्रेट सुपरस्टार' की टीम से विशेष बातचीत



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com