
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का वीडियो वायरल
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है. कभी उनकी तस्वीर तो कभी वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अब जल्द ही इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) में बतौर जज नजर आएंगी. इसी शो से जुड़ा एक वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कंटेस्टेंट शहजाद अली अपनी गरीबी की कहानी को बताता है, जिसके बाद नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) उसे एक लाख रुपये देने का ऐलान करती हैं.
यह भी पढ़ें
नेहा कक्कड़ 'गले लगाना है' पर दे रही थीं एक्सप्रेशंस, रोहनप्रीत सिंह प्यार से सिर पर फेरने लगे हाथ- देखें Video
Neha Kakkar कॉफी पीते-पीते गाने लगीं, 'तारों के शहर में' सॉन्ग, तो रोहनप्रीत सिंह बोले- चलो चलते हैं बाबू...
Neha Kakkar ने अपनी शादी में गाया था 'कलंक नहीं, इश्क है' सॉन्ग, अब वायरल हो रहा Video
बर्थडे पर कभी मस्ती तो कभी घर में पोछा लगाता दिखा रियान, पापा रितेश देशमुख ने शेयर किया Video
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) से जुड़ा यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कंटेस्टेंट शहजाद अली ने बताया कि वो गुजारा करने के लिए जयपुर में कपड़े की एक छोटी सी दुकान में काम करते हैं. बचपन में ही उनकी मां का निधन हो गया था जिसके बाद नानी ने उन्हें पाला है. इस पर जज विशाल ने पूछा कि आप जयपुर से यहां कैसे आए तो जवाब मिला, नानी ने बैंक से लोन लिया है. आगे नेहा कक्कड़ ने पूछा कि कितना लोन, तो शहजाद ने बताया 5 हजार रुपए. कंटेस्टेंट की बात सुन नेहा कक्कड़ उसकी मदद का ऐलान करती हैं.
प्रीति जिंटा बर्फ में पति के साथ खेलती आईं नजर, सिर पर दे मारा बर्फ का गोला- देखें Video
सोनी टीवी ने इस वीडियो क्लिप को शेयर किया है. वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) को मदद करता देख विशाल डडलानी भी उन्हें अच्छे गुरू से मिलाने की बात कहते हैं. बता दें कि इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) 28 नवम्बर से सोनी टीवी पर प्रसारित होने को तैयार है. नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी की तिकड़ी इस सीजन बतौर जज शो में नजर आने वाली है.