अपने बेटे के साथ रेणुका शहाणे
गुरुग्राम के रयान इंटरनेशनल स्कूल के टॉयलेट में 7 साल के बच्चे की बेरहमी से की गई हत्या के बाद लोग बेहद गुस्से में हैं. वैसे भी इस कुकर्म की जितनी निंदी की जाए उतनी कम है. अब एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने फेसबुक पर एक ज़रूरी सवाल पूछा है- स्कूलों में कितने सुरक्षित हैं हमारे बच्चे? फेसबुक पर एक लंबा पोस्ट लिखकर उन्होंने सबसे पहले तो स्कूल की सुरक्षा खामियां उजागर की हैं और फिर परेशानी से निपटने का तरीका भी सुझाया है.
पढ़ें: रेणुका शहाणे ने 'बेघर' इरोम शर्मिला को दिया अपने घर में रहने का न्योता
52 साल की रेणुका शहाणे ने कहा है कि कैसे बस कंडक्टर को स्कूल के उस वॉशरूम को इस्तेमाल करने की इजाज़त दी गई जिसे बच्चे इस्तेमाल करते हैं और कैसे वो चाकू के साथ स्कूल कैंपस में घुस आया? इस मुद्दे पर चिंता जताते हुए दो बच्चों की मां रेणुका ने यह भी कहा कि वॉशरूम के बाहर कोई महिला अटेंडेंट भी नहीं थी और बच्चा मदद के लिए चिल्लाता रहा लेकिन कोई नहीं आया.
स्कूल प्रशासन से स्टाफ रखते समय अधिक सावधानी बरतने की अपील करने के साथ ही रेणुका ने अभिभावकों से निवेदन किया है कि वे अपने बच्चों के स्कूल प्रशासन से स्टाफ के उन लोगों की लिस्ट मांगें जिनका नाम बच्चों के साथ दुष्कर्म या उनसे जुड़ी किसी और तरह की आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है.
पढ़ें: रेणुका शहाणे से एक पत्रकार की ये बातचीत पढ़ आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी
गौरतलब है कि अपने दमदार अभिनय के लिए मशहूर रेणुका शहाणे बेबाक राय रखने के लिए भी जानी जाती हैं. इससे पहले उन्होंने काले हिरण के शिकार मामले में सलमान खान के बरी होने पर सवाल उठाए थे.
रेणुका शहाणे का फेसबुक पोस्ट
Advertisement
Advertisement