श्रीदेवी और अनिल कपूर का आखिरी वीडियो, शादी में इस हिट गाने पर किया डांस

मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं है. उनके निधन से न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि उनके तमाम फैंस भी सदमे में हैं

श्रीदेवी और अनिल कपूर का आखिरी वीडियो, शादी में इस हिट गाने पर किया डांस

श्रीदेवी और अनिल कपूर ने लगभग दर्जन भर फिल्में एक साथ की थीं

खास बातें

  • मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं हैं
  • श्रीदेवी और अनिल कपूर का शादी में डांस का एक वीडियो सामने आया है
  • इस वीडियो में दोनों चिटिया कलाइया वे गाने पर थिरकते दिख रहे हैं
नई दिल्ली:

मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं हैं. उनके निधन से न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि उनके तमाम फैंस भी सदमे में हैं. श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी के साथ दुबई में मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने के लिए पहुंची थी. लेकिन वहां से उनके निधन की खबर ने सबको झकझोर कर रख दिया. बात करें श्रीदेवी और अनिल कपूर की जोड़ी की तो इनकी जोड़ी को बॉलीवुड की सबसे मशहूर सिल्वर स्क्रीन कैमिस्ट्रीज में से एक कही जा सकती है. श्रीदेवी और अनिल कपूर का शादी में डांस का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में ये दोनों चिटिया कलाइया वे गाने पर थिरकते दिख रहे हैं. इस वीडियो में श्रीदेवी और उनके देवर अनिल कपूर शादी को काफी इंज्वाय करते दिख रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: Sridevi ने इस वजह से कर दिया था अनिल कपूर के साथ काम करने से इनकार

श्रीदेवी ने अनिल कपूर के साथ अपने करियर की सबसे बड़ी ‘मि. इंडिया’ और सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ दोनों ही दी हैं. एक समय था दोनों की जोड़ी का जादू सिर चढ़कर बोलता था. श्रीदेवी और अनिल कपूर की जोड़ी ‘लम्हे’, ‘लाडला’, ‘जुदाई’ और ‘जोशीले’ जैसी फिल्म में भी नजर आई थी. दोनों ने लगभग दर्जन भर फिल्में एक साथ की थीं. लेकिन श्रीदेवी के करियर में एक मौका वो भी आया जब उन्होंने अनिल कपूर के साथ काम करने से इनकार कर दिया. अनिल कपूर बोनी कपूर के भाई हैं. श्रीदेवी ने बोनी कपूर से शादी की थी.

यह भी पढ़ें: Sridevi: श्रीदेवी के निधन की वजह से शबाना आजमी ने उठाया ये कदम, अब नहीं करेंगी ये काम
 

 

#SRIDEVI AND #ANILKAPOOR DANCING AT WEDDING..

A post shared by Nishant Singh (@nishantsingh2580) on


चार वर्ष की आयु में बॉलीवुड में प्रवेश करने वाली श्रीदेवी को 'मिस्टर इंडिया', 'नगीना', 'सदमा', 'चालबाज', 'चांदनी', 'खुदा गवाह' जैसी हिंदी और अन्य भाषाओं की कई फिल्मों में अदाकारी करने के लिए जाना जाता है. 'पद्मश्री' अभिनेत्री ने 15 साल बाद 2012 में 'इंग्लिश विग्लिश' से बॉलीवुड में वापसी की थी.

VIDEO: बाथटब में डूबने से हुई श्रीदेवी की मौत! क्‍या दुबई पुलिस करेगी मौत की जांच?
उनकी अंतिम फिल्म 2017 में आई 'मॉम' थी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com