NEWS FLASH: रजनी कांत मिश्रा को बीएसएफ का महानिदेशक नियुक्त किया गया, एस एस देसवाल एसएसबी के नए प्रमुख होंगे

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: रजनी कांत मिश्रा को बीएसएफ का महानिदेशक नियुक्त किया गया, एस एस देसवाल एसएसबी के नए प्रमुख होंगे

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एक बेहद अहम फैसले में 157 साल पुराने व्यभिचार-रोधी कानून, IPC 497 (व्यभिचार), को रद्द कर दिया, और कहा - व्यभिचार अपराध नहीं. उधर, राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद से जुड़े एक और अहम मामले में सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को ही अहम फैसला सुनाएगा, और तय करेगा कि 1994 के संविधान पीठ के फैसले पर पुनर्विचार की जरूरत है या नहीं, जिसमें कहा गया था कि मस्जिद में नमाज अदा किया जाना इस्लाम का अभिन्न हिस्सा नहीं है. इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Sep 27, 2018 20:32 (IST)
रजनी कांत मिश्रा को बीएसएफ का महानिदेशक नियुक्त किया गया, एस एस देसवाल एसएसबी के नए प्रमुख होंगे.

Sep 27, 2018 19:34 (IST)
सरकार ने सुप्रीम कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में आठ सदस्यीय लोकपाल खोज समिति गठित की. प्रसार भारती के चेयरमैन ए. सूर्य प्रकाश और भारतीय स्टेट बैंक की पूर्व प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य होंगी लोकपाल तलाश समिति की सदस्य.

Sep 27, 2018 18:28 (IST)
पैसे की कमी से जूझ रही पाकिस्तान की सरकार ने आठ भैंसों की नीलामी कर गुरुवार को 23 लाख रुपये जुटा लिये. पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री इमरान खान ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा सेहत संबंधी दिक्कतों के लिए प्रधानमंत्री आवास में रखी आठ भैंसों की नीलामी फिजूलखर्ची रोकने के अभियान के तहत की है.
Sep 27, 2018 18:03 (IST)
विशेष सीबीआई कोर्ट ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्‍यक्ष भूपेश बघेल को दी जमानत. भूपेश बघेल के खिलाफ छत्तीसगढ़ के मंत्री राजेश मूणत ने कथित सेक्‍स सीडी मामले में शिकायत दर्ज कराई थी.

Sep 27, 2018 17:17 (IST)
नाना पाटेकर ने बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के आरोपों को नकारा, कहा - कानूनी कार्रवाई करूंगा.
Sep 27, 2018 17:16 (IST)
यह हमारे देश के हित में है कि रामचंद्र भूमि से जुड़ा विवाद जितनी जल्‍दी हो सके सुलझ जाए. देश के ज्‍यादातर लोग इसका जल्‍दी हल चाहते हैं. हम अपील करते हैं कि यह मामला जितनी जल्‍दी हो सके, सुलझा लिया जाय : योगी आदित्‍यनाथ

Sep 27, 2018 17:06 (IST)
इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन को 50 लाख रुपये का मुआवजा देगी केरल कैबिनेट.

Sep 27, 2018 17:03 (IST)
बोधगया मंदिर में विस्‍फोट का मामला : एनआईए ने स्‍पेशल एनआईए कोर्ट में तीन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की

Sep 27, 2018 16:53 (IST)
कथित रूप से जासूसी करने के मामले में गिरफ्तार किए जाने गए ISRO विज्ञानी नम्बी नारायण को सुप्रीम कोर्ट द्वारा मुआवज़ा दिलवाए जाने के बाद केरल मंत्रिमंडल ने भी उन्हें 25,000 रुपये का मुआवज़ा देने का फैसला किया है.

Sep 27, 2018 16:40 (IST)
हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बारिश की वजह से लोगों के फंसने पर अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व एवं आपदा प्रबंधन) मनीषा नंदा ने कहा, "बुधवार तक 1,547 लोगों को बचाया गया था, और गुरुवार को अलग-अलग जगहों से 71 लोगों को बचाया गया... अब दो और इलाकों - लाहौल-स्पीति घाटी का बारालाचा तथा कुन्ज़ुम - में ऑपरेशन शुरू किया जाएगा..."

Sep 27, 2018 16:37 (IST)
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख तथा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "बेहतर होता, अगर मामला संविधान पीठ को भेज दिया जाता... डर है, धर्मनिरपेक्षता के दुश्मन अपने वैचारिक उद्देश्य हासिल करने के लिए इस फैसले का इस्तेमाल करेंगे..."

Sep 27, 2018 16:34 (IST)
समय से पहले भंग की गई विधानसभा पर भी आचार संहिता लागू, कार्यवाहक सरकारें नीतिगत फैसले न लें : चुनाव आयोग
Sep 27, 2018 16:30 (IST)
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने कहा है, "अयोध्या मामले की सुनवाई 29 अक्टूबर से शुरू करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं, और आश्वस्त हैं कि इस मामले में न्यायसंगत फैसला जल्द से जल्द आ जाएगा..."

Sep 27, 2018 16:25 (IST)
देखें VIDEO: संयुक्त राष्ट्र की ओर से प्रतिष्ठित चैम्पियन्स ऑफ द अर्थ (UN Champions of the Earth) पुरस्कार दिए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धन्यवाद दिया है.

Sep 27, 2018 16:18 (IST)
GST काउंसिल की 30वीं बैठक शुक्रवार को होगी. बैठक में केरल में आई बाढ़ के बाद राज्य सरकार द्वारा की गई सेस लगाए जाने की मांग पर विचार किया जाएगा.

Sep 27, 2018 16:14 (IST)
अगर हमारी शिक्षा प्रणाली हमारी संस्कृति के अनुरूप नहीं होती है, तो हमारी कितनी भी प्रगति हो जाए, उसका कोई अर्थ नहीं रह जाएगा : हरिद्वार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह

Sep 27, 2018 15:57 (IST)
दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेज़ सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) तथा शिक्षा निदेशालय (DoE) को निर्देश दिए हैं कि शिक्षकों के पदों पर सभी रिक्तियों - सीधी भर्तियां और पदोन्नतियां - को शीघ्र भरा जाए. कोर्ट ने DoE तथा सभी नगर निगमों को शिक्षकों के पदों पर रिक्तियों को लेकर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का भी निर्देश दिया है. मामले की अगली सुनवाई 4 मार्च, 2019 को होगी.

Sep 27, 2018 15:48 (IST)
सेंसेक्स 218.10 अंक टूटकर 36,324.17 अंक पर, निफ्टी 76.25 अंक के नुकसान से 11,000 अंक से नीचे 10,977.55 अंक पर बंद हुआ.
Sep 27, 2018 15:31 (IST)
विश्व हिन्दू परिषद (VHP) के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया में कहा, "मैं संतुष्ट हूं कि यह बाधा दूर हो गई है... अब रामजन्मभूमि मामले से जुड़ी अपीलों पर सुनवाई का रास्ता साफ हो गया है..."

Sep 27, 2018 14:55 (IST)
अयोध्या मामले पर 29 अक्टूबर से सुनवाई शुरू करेगा सुप्रीम कोर्ट
Sep 27, 2018 14:46 (IST)
व्यापक परीक्षण के बिना लिया गया फैसला, धार्मिक आस्था को ध्यान में रखकर गहन विचार किए जाने की ज़रूरत : बहुमत से अलग राय रखने वाले जस्टिस अब्दुल नज़ीर
Sep 27, 2018 14:26 (IST)
सरकार मस्जिद की ज़मीन का अधिग्रहण कर सकती है, इस फैसले पर पुनर्विचार करने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार
Sep 27, 2018 14:18 (IST)
बड़ी बेंच को नहीं भेजा जाएगा मामला : 'नमाज़ के लिए मस्जिद ज़रूरी है या नहीं' के मामले में सुप्रीम कोर्ट पढ़ रहा है अहम फैसला
Sep 27, 2018 14:09 (IST)
क्या नमाज़ अदा करने के लिए मस्जिद ज़रूरी है, सुप्रीम कोर्ट पढ़ रहा है अयोध्या मामले से जुड़े एक केस में अहम फैसला.
Sep 27, 2018 14:08 (IST)
द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) प्रमुख एमके स्टालिन को चेन्नई के अपोलो अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जहां एक छोटी सर्जिकल प्रक्रिया के बाद उनकी दाईं जांघ में से एक सिस्ट को निकाला गया. उन्हें बुधवार रात को भर्ती करवाया गया था.

Sep 27, 2018 13:51 (IST)
अपडेट : जम्मू एवं कश्मीर में बडगाम के चदूरा में मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर कर दिए गए हैं. तलाशी अभियान जारी है.

Sep 27, 2018 13:46 (IST)
29 सितंबर, 2016 को पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में की गई सर्जिकल स्ट्राइक की फुटेज तथा फुटेज से ली गई तस्वीरें.


Sep 27, 2018 13:40 (IST)
इनकम टैक्स विभाग के सूत्रों ने बताया है कि तेलंगाना कांग्रेस के नेता रेवंत रेड्डी तथा उनके भाइयों की भूपल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पैसे के अनअकाउंटेड लेनदेन को लेकर इन लोगों के 15 से ज़्यादा ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं.

Sep 27, 2018 13:35 (IST)
फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता द्वारा बॉलीवुड दिग्गज नाना पाटेकर पर लगाए गए हैरेसमेंट के आरोप पर बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने कहा, "न मेरा नाम तनुश्री है, न नाना पाटेकर है, तो मैं आपके सवाल का जवाब कैसे दे सकता हूं..."

Sep 27, 2018 13:33 (IST)
फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता द्वारा बॉलीवुड दिग्गज नाना पाटेकर पर लगाए गए हैरेसमेंट के आरोप पर बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने कहा, "किसी भी बात की सच्चाई जाने बिना मेरे लिए टिप्पणी करना सही नहीं होगा... लेकिन जब भी ऐसा कुछ होता है, दुःखद होता है..."

Sep 27, 2018 13:31 (IST)
देखें VIDEO: चित्रकूट में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "मैं वह दिन देखना चाहता हूं, जब चीन का युवा सेल्फी ले और फोन के पीछे देखकर सोचे कि यह चित्रकूट जगह कहां है, जहां यह फोन बना है..."

Sep 27, 2018 13:27 (IST)
रांची में CBI के विशेष जज अनिल कुमार मिश्र की अदालत ने अलकतरा घोटाले में पूर्व मंत्री तथा मौजूदा RJD विधायक इलियास हुसैन को दोषी करार देकर चार साल कैद और दो लाख रुपये जुर्माने की सज़ा सुनाई है. वर्ष 1992 का यह मामला करीब 375 मीट्रिक टन अलकतरा की गड़बड़ी का था, जिससे सरकार को 18 लाख रुपये के राजस्व की हानि हुई थी. इस मामले में इलियास हुसैन के अलावा उनके निजी सचिव सहाबुद्दीन बेग, सहायक अभियंता शोभा सिन्हा, पीएंडटी के निदेशक केदार पासवान, उपनिदेशक मुज़्तबा अहमद समेत आठ लोग आरोपी थे.
Sep 27, 2018 13:19 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रवार को जोधपुर जाएंगे, जहां वह सर्जिकल स्ट्राइक के दो साल पूरे होने के मौके पर प्रदर्शनी पराक्रम पर्व का उद्घाटन करेंगे. 29 तथा 30 सितंबर को आम आदमी भी यह प्रदर्शनी देख सकेंगे.

शुक्रवार को ही प्रधानमंत्री तीनों सेनाओं के कमांडरों की संयुक्त कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण और रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे भी मौजूद रहेंगे.

इसके बाद संभावना है कि प्रधानमंत्री शुक्रवार शाम को दिल्ली के इंडिया गेट पर आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत कर सकते हैं.
Sep 27, 2018 13:11 (IST)
कांग्रेस की 'राम पथ गमन यात्रा' में राफेल सौदे पर बोले राहुल गांधी, PM ने बदला पुराना कॉन्ट्रैक्ट, HAL से छीनकर अपने दोस्त को डील दी.

Sep 27, 2018 12:48 (IST)

SC ने फिल्म लव यात्री को लेकर सलमान खान व अन्य निर्माताओं के खिलाफ FIR और आपराधिक कार्रवाई पर लगाई रोक. कोर्ट ने कहा कि भविष्य में फिल्म के नाम, गाने या कंटेट को लेकर कोई FIR नहीं होगी. 
Sep 27, 2018 12:40 (IST)
बीजेपी राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह ने हरिद्वार में किया बाबा रामदेव के गुरुकुल का उद्धाटन

Sep 27, 2018 12:32 (IST)
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख तथा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है, "मेरा मानना है कि ट्रिपल तलाक को लेकर जारी किए गए अध्यादेश को अदालत में चुनौती दी जानी चाहिए, क्योंकि वह फ्रॉड है... अध्यादेश के पहले सफे पर ही सरकार कहती है, सुप्रीम कोर्ट ने उसे असंवैधानिक बताया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा कुछ नहीं कहा था..."

Sep 27, 2018 12:24 (IST)
रांची की CBI अदालत ने अलकतरा घोटाले में मौजूदा RJD विधायक इलियास हुसैन को दोषी करार दिया है.
Sep 27, 2018 12:19 (IST)
केरल में नन से रेप के आरोपी जालंधर के बिशप फ्रैंक मुलक्कल की ज़मानत अर्ज़ी पर केरल हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है. आदेश अगले बुधवार, यानी 3 अक्टूबर को सुनाया जाएगा.

Sep 27, 2018 12:17 (IST)
दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके से दो लोगों को पांच किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है.

Sep 27, 2018 12:08 (IST)
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा, "हमारी सरकार बिल्कुल स्थिर है... यह पांच साल तक चलेगी... ये सब अफवाहें हैं (18 कांग्रेस व JDS विधायक BJP में शामिल हो रहे हैं)... BJP सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है..."







Sep 27, 2018 11:58 (IST)
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर आग्रह दोहराया है कि किसानों को धान पुआल के प्रबंधन के लिए 100 रुपया प्रति क्विंटल मुआवज़े के रूप में दिया जाए.

Sep 27, 2018 11:30 (IST)
एडल्टरी लॉ को रद्द कर देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद याचिकाकर्ता के वकील राज कल्लिशवरम ने कहा, "यह ऐतिहासिक फैसला है... मैं इस फैसले से बेहद खुश हूं... भारत की जनता को भी इससे खुश होना चाहिए..."


Sep 27, 2018 11:21 (IST)
एडल्टरी अपराध नहीं, संविधान पीठ ने एकमत से किया फैसला
Sep 27, 2018 11:17 (IST)
  • सुप्रीम कोर्ट ने 158 साल पुराने व्यभिचार कानून को रद्द करते हुए कहा, किसी पुरुष द्वारा विवाहित महिला से यौन संबंध बनाना अपराध नहीं, व्यभिचार कानून असंवैधानिक...
  • सुप्रीम कोर्ट की पांच-सदस्यीय संविधान पीठ ने IPC की धारा 497 को अवैध घोषित किया...
  • संविधान पीठ ने कहा, व्यभिचार कानून भेदभावपूर्ण, मनमाना, लैंगिक समानता के खिलाफ...
  • CJI दीपक मिश्रा, जस्टिस रोहिंगटन नरीमन, जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस इंदु मल्होत्रा की पीठ के अनुसार, व्यभिचार कानून महिलाओं को पतियों की मिल्कियत मानता है...
Sep 27, 2018 11:06 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, यह कानून महिला की चाहत और सेक्सुअल च्वॉयस का असम्मान करता है... CJI ने कहा, यदि व्यभिचार की वजह से एक जीवनसाथी खुदकुशी कर लेता है और यह बात अदालत में साबित हो जाए, तो आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा चलेगा...
Sep 27, 2018 11:02 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, पुरुष हमेशा फुसलाने वाला, महिला हमेशा पीड़िता - ऐसा अब नहीं होता
Sep 27, 2018 10:57 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने व्यभिचार-रोधी कानून को रद्द किया, कहा - व्यभिचार अपराध नहीं
Sep 27, 2018 10:53 (IST)
व्यभिचार-रोधी कानून (एन्टी एडल्टरी लॉ) पर फैसला सुनाते हुए देश के प्रधान न्यायाधीश (CJI) दीपक मिश्रा ने कहा, "यह अपराध नहीं होना चाहिए..."
Sep 27, 2018 10:50 (IST)
देश के प्रधान न्यायाधीश (CJI) दीपक मिश्रा ने व्यभिचार-रोधी कानून (एन्टी एडल्टरी लॉ) पर फैसला सुनाते हुए कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं कि यह तलाक का आधार हो सकता है..."
Sep 27, 2018 10:50 (IST)
व्यभिचार-रोधी कानून (एन्टी एडल्टरी लॉ) पर फैसला सुनाते हुए देश के प्रधान न्यायाधीश (CJI) दीपक मिश्रा ने कहा, "यह कानून महिला के जीने के अधिकार पर असर डालता है..."
Sep 27, 2018 10:50 (IST)
देश के प्रधान न्यायाधीश (CJI) ने व्यभिचार-रोधी कानून (एन्टी एडल्टरी लॉ) पर फैसला सुनाते हुए कहा, "पति महिला का मालिक नहीं है..."
Sep 27, 2018 10:45 (IST)
व्यभिचार-रोधी कानून (एन्टी एडल्टरी लॉ - Anti-Adultery Law) साफ तौर पर एकपक्षीय, मनमाना है : सुप्रीम कोर्ट
Sep 27, 2018 10:44 (IST)
जो भी व्यवस्था महिला की गरिमा से विपरीत व्यवहार या भेदभाव करती है, वह संविधान के कोप को आमंत्रित करती है : व्यभिचार-रोधी कानून पर सुप्रीम कोर्ट
Sep 27, 2018 10:42 (IST)
जो प्रावधान महिला के साथ गैरसमानता का बर्ताव करता है, वह असंवैधानिक है : व्यभिचार-रोधी कानून पर सुप्रीम कोर्ट
Sep 27, 2018 10:39 (IST)
भारतीय वायुसेना (IAF) हिमाचल प्रदेश में जारी बचाव तथा राहत कार्यों में दो और चीता हेलीकॉप्टरों को लगा रही है. दो एडवान्स्ड लाइट हेलीकॉप्टर तथा एक मीडियम लिफ्ट हेलीकॉप्टर को बुधवार को तैनात किया गया था.

Sep 27, 2018 10:38 (IST)
हिमाचल प्रदेश में जारी बचाव कार्य के दौरान सरचू में एक कैम्प से नौ लोगों को एयरलिफ्ट कर कुल्लू पहुंचाया गया है, जिनमें तीन जर्मन नागरिक हैं. इन सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उन्हें राज्य के अलग-अलग स्थानों से बचाकर सरचू पहुंचाया गया था.

Sep 27, 2018 10:13 (IST)
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, "हम जानते हैं कि रॉबर्ट वाड्रा किस तरह कांग्रेस के अघोषित अध्यक्ष की तरह काम कर रहे हैं... BJP ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राफेल को लेकर राहुल गांधी से कुछ सवाल किए थे, और रॉबर्ट वाड्रा जवाब देने आए... हमारे पास रॉबर्ट वाड्रा के लिए एक सवाल है - 'तू इधर-उधर की न बात कर, यह बता कि UPA के समय पर राफेल का कारवां क्यों रुका...?'"

Sep 27, 2018 10:03 (IST)
द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) प्रमुख एमके स्टालिन को चेन्नई में बुधवार रात अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां एक छोटी सर्जिकल प्रक्रिया के बाद उनकी दाईं जांघ में से एक सिस्ट को निकाला गया. उन्हें गुरुवार दोपहर को छुट्टी दे दी जाएगी.

Sep 27, 2018 10:00 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर में अनंतनाग के ग़ाज़ीगुंड में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक सुरक्षाकर्मी को जान गंवानी पड़ी है, जबकि एक आतंकवादी ढेर कर दिया गया है. मुठभेड़ जारी है.

Sep 27, 2018 09:49 (IST)
अमेरिकी डॉलर की तुलना में भारतीय रुपया गुरुवार को 19 पैसे की मजबूती के साथ 72.42 के स्तर पर खुला. बुधवार को रुपया 72.61 के स्तर पर बंद हुआ था.
Sep 27, 2018 09:43 (IST)
बिहार के चम्पारण के एक सरकारी स्कूल के बच्चों को मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के अंतर्गत आयोजित एक ट्रिप के दौरान मंगलवार रात को पटना चिड़ियाघर (zoo) के बाहर कथित रूप से सड़क पर ही सुलाया गया.

Sep 27, 2018 09:38 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर में बडगाम के चदूरा में जारी मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकवादी एक इमारत में फंस गए हैं. गोलीबारी जारी है.

Sep 27, 2018 09:20 (IST)
संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) से इतर विदेशमंत्री सुषमा स्वराज गुरुवार को न्यूयार्क में BRICS देशों के विदेशमंत्रियों की बैठक में शिरकत करेंगी. विदेशमंत्री सुषमा स्वराज गुरुवार को ही जापान के विदेशमंत्री तारो कोनो तथा सीरिया के विदेशमंत्री वलीद अल-मुअल्लम से भी द्विपक्षीय मुलाकातें करेंगी.

Sep 27, 2018 09:16 (IST)
बिहार के पटना में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) विधायक अबू दोजाना के कार्यालयों पर इनकम टैक्स के छापे गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी हैं.

Sep 27, 2018 09:12 (IST)
दिल्ली : गुरुवार सुबह 8 बजे हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से 18,295 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. यमुना इस वक्त खतरे के निशान 204 मीटर से ऊपर 205.49 मीटर पर बह रही है.

Sep 27, 2018 08:56 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज से दो दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे पर, सतना और चित्रकूट से करेंगे दौरे की शुरुआत

Sep 27, 2018 07:14 (IST)
आज तेल का दाम: दिल्ली में पेट्रोल 83.00 रुपये और डीजल 74.24 रुपये प्रति लीटर 
मुंबई में 90.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 78.82 रुपये प्रति लीटर
Sep 27, 2018 07:06 (IST)
जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग के शाहबाद में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी
Sep 27, 2018 06:50 (IST)
जम्मू-कश्मीर: बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू
Sep 27, 2018 01:06 (IST)
राम जन्मभूमि- बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को अहम फैसला सुनाएगा. सुप्रीम कोर्ट तय करेगा कि 1994 के संविधान पीठ के फैसले पर पुनर्विचार की जरूरत है या नहीं. फैसले में कहा गया था कि मस्जिद में नमाज इस्लाम का अभिन्न हिस्सा नहीं है.अगर तीन जजों की पीठ यह तय करती है कि पुनर्विचार किया जाना चाहिए तो वह यह मामला पांच जजों की संविधान पीठ को भेज सकती है.