Budget 2018 : वित्त मंत्री अरुण जेटली का दावा- भारत 5 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में होगा शामिल, ये हैं अभी 5 मजबूत आर्थिक देश

वित्त मंत्री ने कहा कि इस साल हमारा निर्यात 15 फीसदी बड़ा है और दावा किया कि  सरकार आने के बाद  से अर्थव्यवस्था में बदलाव हुआ है. उन्होंने कहा कि रोजमर्रा की जिंदगी में सरकारी दखलंदाजी की कम हुई है. ट्रेन-विमान के टिकटों को देने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था का प्रबंधन किया गया है. विश्व बैंक की कारोबार सुगमतार रैंकिंग में 42 स्थानों का हुआ सुधार, प्रधानमंत्री ने हमेशा अच्छे प्रशासन के महत्व पर दिया बल दिया है

Budget 2018 : वित्त मंत्री अरुण जेटली का दावा- भारत 5 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में होगा शामिल, ये हैं अभी 5 मजबूत आर्थिक देश

Budget 2018 : वित्त मंत्री अरुण जेटली बजट भाषण पेश करते हुए

नई दिल्ली:

संसद में बजट का भाषण पढ़ते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटलीने दावा किया है कि भारत जल्द ही दुनिया की पांच बड़ी अर्थव्यवस्था में शामिल हो जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि हमने अपने कार्यकाल में पॉलिसी पैरालिसिस को बदल डाला है. उन्होंने का कि इस साल हमारा निर्यात 15 फीसदी बड़ा है और दावा किया कि  सरकार आने के बाद  से अर्थव्यवस्था में बदलाव हुआ है. उन्होंने कहा कि रोजमर्रा की जिंदगी में सरकारी दखलंदाजी की कम हुई है. ट्रेन-विमान के टिकटों को देने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था का प्रबंधन किया गया है. विश्व बैंक की कारोबार सुगमतार रैंकिंग में 42 स्थानों का हुआ सुधार, प्रधानमंत्री ने हमेशा अच्छे प्रशासन के महत्व पर दिया बल दिया है.  वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार के पिछले 3 सालों में औसत विकास दर 7.5 प्रतिशत पहुंची, 2.5 खरब (ट्रिलियन) डॉलर की भारतीय अर्थव्यवस्था हो गई है.  

Budget 2018 : इसी बजट में वित्त मंत्री अरुण जेटली को करना होगा उपाय, मोदी सरकार के सामने हैं 5 चुनौतियां




दुनिया की सात बड़ी अर्थव्यवस्थाएं

  1. अमेरिका : 19.4  खरब डॉलर
  2. चीन :11.9  खरब डॉलर
  3. जापान - 4.9 खबर डॉलर
  4. जर्मनी- 3.7 खरब डॉलर
  5. फ्रांस- 2.575 खरब डॉलर
  6. यूके- 2.565 खरब डॉलर
  7. भारत-  2.4 खरब डॉलर

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com