ADVERTISEMENT

यात्री वाहन बाजार में पिछले माह बना रहा मारुति और हुंडई का जलवा

देश की दो प्रमुख कार कंपनियां मारुति सुजुकी इंडिया और हुंडई मोटर इंडिया पिछले महीने यात्री वाहन बाजार पर छाई रहीं. शीर्ष दस वाहनों की सूची में इन दोनों कंपनियों के मॉडलों का ही कब्जा रहा.
NDTV Profit हिंदीNDTVKhabar News Desk
NDTV Profit हिंदी05:54 PM IST, 26 Jul 2017NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देश की दो प्रमुख कार कंपनियां मारुति सुजुकी इंडिया और हुंडई मोटर इंडिया पिछले महीने यात्री वाहन बाजार पर छाई रहीं. शीर्ष दस वाहनों की सूची में इन दोनों कंपनियों के मॉडलों का ही कब्जा रहा.

पिछले महीने की शीर्ष दस सबसे अधिक बिकने वाले वाहनों में मारुति के सात मॉडलों को जगह मिली जबकि हुंडई मोटर इंडिया के तीन वाहनों को इसमें स्थान मिला.

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के इनोवा और रेनो की क्विड शीर्ष दस में आने में विफल रही. पिछले साल जून में ये वाहन इस सूची में आए थे. सोसायटी आफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के नवीनतम आकड़ों के अनुसार मारुति की आल्टो कार जून में 14,856 इकाई की बिक्री के साथ पहले नंबर पर रही. जून, 2016 में 15,750 आल्टो कारें बिकी थीं.

VIDEO : क्या इस कार से मचेगी हलचल

हुंडई की काम्पैक्ट कार ग्रैंड आई 10 दूसरे नंबर पर रही. जून 2017 में 12,317 आई 10 बिकीं, जबकि पिछले इसी महीने में इसकी 12,678 गाड़ियां बिकी थीं.

यह भी पढ़ें - इंजन में खराबी के चलते चीन के बाजार से 43,700 कारें वापस मंगाएगी ह्यूंडै

मारुति की काम्पैक्ट सेडान डिजायर 12,050 इकाई की बिक्री के साथ तीसरे नंबर पर रही. जून,2016 में 15,560 डिजायर कारें बिकी थीं. इसी कंपनी की हैचबैक वैगन आर 10,668 इकाई की बिक्री के साथ चौथे स्थान पर रही. हुंडई की एलीट आई 20 पांचवें पायदान पर रही. पिछले महीने इस मॉडल की 10,609 गाड़ियां बिकीं जबकि पिछले साल इसी अवधि में इस श्रेणी में 8,990 वाहन बिके थे.

यह भी पढ़ें - घरेलू बाजार में जनवरी माह में कारों की बिक्री 11 प्रतिशत बढ़ी, मोटरसाइकिल की 6 प्रतिशत घटी

मारुति की स्विफ्ट कार छठे स्थान पर बनी रही. पिछले महीने 9,902 स्विफ्ट कारें बिकीं जबकि सालभर पहले जून में इस श्रेणी के 9,033 वाहन बिके थे. इस कंपनी की हैचबैक बलेनो पिछले महीने 9,057 वाहनों की बिक्री के साथ सातवें नंबर पर रही. कंपैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा का स्थान 8,293 इकाई की बिक्री के साथ आठवां रहा.

यह भी पढ़ें - देश में 10 सबसे अधिक बिकने वाले यात्री वाहनों में 7 मारुति के, आल्टो का जलवा बरकरार

हुंडई का क्रेटा मॉडल जून में 6,436 इकाई की बिक्री के साथ नौवें नंबर पर रहा. पिछले साल इसी अवधि में उसने 7,700 क्रेटा कारें बेची थीं. मारुति की हैचबैक सेलेरियो 6,375 इकाई की बिक्री के साथ दसवें नंबर पर रही.
(इनपुट भाषा से)

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT