ADVERTISEMENT

मुकेश अंबानी बोले- रिलायंस जियो फोन की कीमत 0 रुपये, लेकिन आपको ... खास बातें

24 और 54 रुपये का वीकली और दो दिन वाला प्लान  भी हुआ लॉन्च. 24 रुपये में दो दिन और 54 रुपये में वीकली प्लान दिया गया.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी03:47 PM IST, 21 Jul 2017NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

रिलायंस जियो (Reliance Jio) की सालाना बैठक में जियो फोन लॉन्च किया गया. यह 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है. यह फोन तो फ्री है, लेकिन आपको इसके लिए 1500 रुपये सिक्योरिटी के लिए देने होंगे, ताकि इसका मिस यूज न हो. 3 साल के बाद इसे वापस लिया जा सकता है. 15 अगस्त से इसका ट्रायल शुरू होगा और 24 अगस्त से इसकी प्री बुकिंग शुरू हो गई.  मुकेश अंबानी ने आज रिलायंस की बैठक में कहा कि रिलायंस जियो का हर प्रोडक्ट वर्ल्ड क्लास का है. रिलायंस पिछले 40 सालों से सबसे बड़ी कंपनी है. इसके लिए मुकेश अंबानी ने अपने माता-पिता को भी धन्यवाद दिया. हालांकि जब मुकेश अंबानी बोल रहे थे तो उनकी मां कोकिलाबेन भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि रिलायंस जियो ने कनेक्टिवीट, कवरेज और डेटा इस्तेमाल के मामले उदाहरण पेश किया. डेटा इस्तेमाल के मामले में भारत ने अमेरिका और चीन को पछाड़ दिया. रिलायंस जियो के साथ जल्द ही देश के 99 प्रतिशत ग्राहक जुड़ेंगे. 

ये भी पढ़ें :
मुकेश अंबानी ने आज लॉन्च किया आवाज पर ऑपरेट करने वाला 'जियो फोन'​
इधर जियो फोन लॉन्च हुआ, उधर एयरटेल-आइडिया सेलुलर धड़ाम

जानें मुकेश की कही खास बातें

  1. जियो फोन 15 अगस्त से इसका ट्रायल शुरू होगा और 24 अगस्त से इसकी प्री बुकिंग शुरू हो गई.
  2. रिलायंस जियो को लॉन्च हुए 10 महीने में लगातार कई रिकॉर्ड्स तोड़े
  3. जियो ने 170 दिन में 10 करोड़ ग्राहक जोड़े, हर सेकेंड 7 ग्राहक जुड़े
  4. रिलायंस कंपनी 33 करोड़ से बढ़कर 7 लाख करोड़ रुपये पहुंची
  5. मां कोकिलाबेन और पिता धीरू भाई अंबानी को धन्यवाद दिया
  6. रिलायंस की कामयाबी का श्रेय धीरुभाई अंबानी को दिया
  7. कोकिलाबेन मुकेश की बात सुनकर हुईं भावुक
  8. मां को भावुक देख मुकेश भी स्टेज पर हुए भावुक
  9. रिलायंस जियो की टीम ने दुनिया को चौंकाया, जियो प्राइम ग्राहकों की कंपनी में ख़ास जगह
  10. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया विजन की सराहना
  11. धन धना धन प्लान जियो फोन 153 रुपये में ही मिलेगा
  12. 153 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा इस फोन में साफ में फ्री वॉयस कॉल भी
  13. कंपनी ने इसकी कीमत 0 रुपये रखा है. जियो कस्टमर्स को यह फ्री मिलेगा. इसे मिस यूज से बचाने के लिए 1500 रुपये देने होंगे, जो रिफंडेबल होगा.
  14. 24 और 54 रुपये का वीकली और दो दिन वाला प्लान  भी हुआ लॉन्च. 24 रुपये में दो दिन और 54 रुपये में वीकली प्लान दिया गया.
NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT