ADVERTISEMENT

पेटीएम ने मोबाइल एप पर लांच किया पेटीएम मॉल

पेटीएम ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाले पेटीएम मॉल ने इस साल के त्योहारी मौसम से पहले ऑनलाइल मॉल लांच किया है, जिसमें 1000 ब्रांड स्टोर व 15,000 ब्रांड अधिकृत रिटेलर 6.5 करोड़ से ज्यादा उत्पाद बेच रहे हैं. पेटीएम मॉल ऐप पर इन ब्रांड स्टोर्स से उत्पाद खरीदने पर उसकी डिलिवरी उनके निकटतम ब्रांड अधिकृत स्थानीय रिटेलर द्वारा की जाएगी. पेटीएम ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी.
NDTV Profit हिंदीNDTVKhabar News Desk
NDTV Profit हिंदी12:01 AM IST, 30 Aug 2017NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

पेटीएम ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाले पेटीएम मॉल ने इस साल के त्योहारी मौसम से पहले ऑनलाइल मॉल लांच किया है, जिसमें 1000 ब्रांड स्टोर व 15,000 ब्रांड अधिकृत रिटेलर 6.5 करोड़ से ज्यादा उत्पाद बेच रहे हैं. पेटीएम मॉल ऐप पर इन ब्रांड स्टोर्स से उत्पाद खरीदने पर उसकी डिलिवरी उनके निकटतम ब्रांड अधिकृत स्थानीय रिटेलर द्वारा की जाएगी. पेटीएम ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी. पेटीएम ने कहा कि वह बड़े ऑनलाइन रिटेलर्स के विरुद्ध स्थानीय दुकानदारों व ब्रांड्स की लड़ाई में उनके साथ साझेदारी कर रही है. यह प्लेटफार्म इन रिटेल साझेदारों की रिटेल क्षमता को बेहतर करने में उनकी मदद करके उनके जीवन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

पेटीएम मॉल पर ग्राहक एप्पल, सैमसंग, एलजी, ओप्पो, सोनी, एचपी, लेनोवो, जेबीएल, फिलिप्स, प्यूमा, ऐलन सॉली, ली, पेपे, लिवाइस, वेरो मोडा, वैन ह्यूसैन, वुडलैंड, कैटवॉक, स्केचर्स, रेड टेप, क्रॉक्स व फॉसिल एवं अन्य ब्रांड के उत्पाद खरीद सकते हैं. साथ ही ग्राहक निकटतम ब्रांड अधिकृत स्टोर व स्थानीय दुकानदारों की जानकारी भी देख पाएंगे, जो उन उत्पादों को उनके पिनकोड्स में डिलिवर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : अब लिफाफे में अपनों को दें प्यार का शगुन, पेटीएम ने 'पोस्टकार्ड' का नाम 'लिफाफा' किया

ग्राहक व व्यापारी ऑर्डर करते समय अपने जीएसटीआईएन नंबर भी प्रविष्ट कर सकते हैं, और अपने संबंधित इनवॉइस पर जरूरी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं, जिनका प्रयोग वे बाद में टैक्स क्रेडिट का दावा करने के लिए कर सकते हैं.
VIDEO: पेटीएम से दान का तरीका


पेटीएम मॉल के मुख्य परिचालन अधिकारी अमित सिन्हा ने बताया, "हमारा मिशन विश्वसनीय खरीदारी प्लेटफार्म का निर्माण करना है, जहां उपभोक्ता असली उत्पाद खरीद सकते हैं और अपने निकटतम ब्रांड अधिकृत स्थानीय रिटेलर से उनकी डिलिवरी पा सकते हैं. हम भारत के सबसे बड़े विश्वसनीय रिटेल इकोसिस्टम का निर्माण करने के मिशन पर है." (IANS की रिपोर्ट)

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT