ADVERTISEMENT

कोरोनावायरस लॉकडाउन में PF का पैसा निकालना चाहते हैं तो जान लें, क्या हैं नए नियम

लॉकडाउन में अगर आप अपने प्रॉविडेंट फंड अकाउंट (Employee Provident Fund Account) से पैसे निकालना चाहते हैं तो यह इस वक्त संभव है. यानी कि इस कैश क्रंच में आपके पास अपने PF का पैसा निकालने का विकल्प है. 28 मार्च, 2020 को केंद सरकार ने इसकी घोषणा की थी.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी10:16 AM IST, 16 Jun 2020NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

कोविड-19 लॉकडाउन में तय है कि बहुत से लोग इस मुश्किल वक्त में फाइनेंशियल क्राइसिस से गुजर रहे होंगे. ऐसे में अगर आप इस दौरान अपने प्रॉविडेंट फंड अकाउंट (Employee Provident Fund Account) से पैसे निकालना चाहते हैं तो यह इस वक्त संभव है. यानी कि इस कैश क्रंच में आपके पास अपने PF का पैसा निकालने का विकल्प है. केंद्र सरकार की ओर से 28 मार्च, 2020 को एक अधिसूचना जारी कर इसकी घोषणा की थी. इसमें कहा गया गया था कि कोोविड-19 महामारी के फैलने की स्थिति में EPF स्कीम, 1952 के पैरा 68L के तहत सब-पैरा (3) जोड़ते हुए यह संशोधन किया जाता है कि इस दौरान EPF सदस्यों को नॉन-रिफंडेबल एडवांस निकालने का विकल्प होगा.

कितना पैसा निकाल सकते हैं?

अधिसूचना के मुताबिक, EPF सदस्य का कोविड-19 एडवांस का अमाउंट उनके तीन महीनों के बेसिक वेतन (Basic Wages) और महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) या फिर उनके अकाउंट की कुल राशि के 75 फीसदी हिस्से से ज्यादा नहीं होगा. यानी कि या तो आप अपने PF अकाउंट की कुल राशि का 75 फीसदी हिस्सा निकाल सकेंगे या फिर तीन महीनों के बेसिक वेतन+DA, जो भी कम होगी. जितनी राशि निकाल पाएंगे.

याद रखिए, 

- आप EPFO पोर्टल पर जाकर PF विदड्रॉअल के लिए क्लेम कर सकते हैं.

- अगर आपका पहले से कोई एडवांस पेंडिंग है, फिर भी आप कोविड-19 PF के लिए क्लेम कर सकते हैं.

- आप कोविड-19 PF एडवांस के लिए बस एक बार क्लेम कर सकते हैं.

क्या होगी योग्यता?

- कोविड-19 PF एडवांस को क्लेम करने के लिए आपका UAN (Universal Account Number) एक्टिवेट होना चाहिए. 

- आपका वेरिफाइड आधार UAN से लिंक होना चाहिए.

- आपका बैंक अकाउंट और IFSC कोड भी UAN के साथ लिंक होना चाहिए.

कोविड-19 PF एडवांस के लिए क्लेम कैसे करना है?

-  EPFO के पोर्टल के मेंबर इंटरफेस पर जाइए- (https://unifiedportalmem.epfindia.gov.in/memberinterface)

- ऑनलाइन सर्विसेज़ में जाकर क्लेम पर क्लिक करें (Form-31,19,10C और 10D).

- अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स डालकर वेरिफाई करें.

- 'Proceed for Online Claim' पर क्लिक करें.

- ड्रॉप डाउन मेन्यू से PF Advance (Form 31) को सेलेक्ट करें.

- इसके अगले ड्रॉप डाउन मेन्यू में आपको 'Outbreak of pandemic (COVID-19)' चुनना होगा.

- 'Get Aadhaar OTP' पर क्लिक करें.

- आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर आपका  OTP आ जाएगा, इसे डालें.

-  इसके बाद आपका क्लेम सबमिट हो जाएगा.

क्लेम का स्टेटस कैसे चेक करें?

आप अपने क्लेम का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको मेंबर e-sewa पोर्टल पर अपने अकाउंट से लॉगइन करना होगा. यहां आप 'Online ServiceS' टैब में जाकर 'Track Claim Status' पर क्लिक कर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.

वीडियो: बाजार खोलने पर पसोपेश, ज्यादातर व्यापारी बंद रखने के पक्ष में
NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT