ADVERTISEMENT

इंफोसिस के सीईओ विशाल सिक्का के इस्तीफे से इंफोसिस में 9.6 फीसदी की गिरावट, सेंसेक्स 271 अंक लुढ़का

विशाल सिक्का के इस्तीफे का असर शेयर बाजार पर दिखाई दिया. स्थानीय शेयर बाजारों में शुक्रवार को बिकवाली का जोर शुरू हो गया जिससे बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 271 अंक टूट गया.
NDTV Profit हिंदीNDTVKhabar News Desk
NDTV Profit हिंदी07:15 PM IST, 18 Aug 2017NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देश की सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दूसरी बड़ी कंपनी इंफोसिस लिमिटेड प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विशाल सिक्का ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे का असर शेयर बाजार पर साफ-साफ दिखाई दिया. स्थानीय शेयर बाजारों में शुक्रवार को बिकवाली का जोर शुरू हो गया जिससे बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 271 अंक टूट गया. निफ्टी भी करीब 67 अंक नीचे बंद हुआ. इंफोसिस का शेयर 9.60 प्रतिशत घटकर 923.10 रुपये रह गया. विशाल सिक्का के अचानक इस्तीफे की खबर आने के बाद इंफोसिस टेक्नोलॉजीज का शेयर एक समय 884.40 रुपये तक गिर गया था.

यह भी पढ़ें:  कौन हैं विशाल सिक्का, जानिए उनसे जुड़ीं 5 बातें...

विश्लेषकों के अनुसार स्पेन की आतंकवादी घटना और अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आर्थिक एजेंडे को लेकर बढ़ती चिंता से भी बाजार पर असर रहा. लगातार तीन दिन की तेजी के बाद सेंसेक्स में आज शुरुआत नरमी के साथ हुई और कारोबार के दौरान यह और गिर गया. बाद में कारोबार की समाप्ति पर यह पिछले दिन के मुकाबले 270.78 अंक यानी 0.85 प्रतिशत गिरकर 31,524.68 अंक पर बंद हुआ. पिछले तीन दिन में शेयर सूचकांक 581.87 अंक चढ़ा था. निफ्टी का 50 कंपनी शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 66.75 अंक यानी 0.67 प्रतिशत गिरकर 9,837.40 अंक पर बंद हुआ. 

यह भी पढ़ें:  विशाल सिक्का ने ब्लॉग पर बांटा दर्द - 'व्यक्तिगत' हमलों से बचते-बचते CEO नहीं बना रह सकता था

कारोबार के दौरान यह 9,783.65 से लेकर ऊंचे में 9,865.95 अंक के दायरे में रहा. बहरहाल, सप्ताह के लिहाज से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही तेजी दर्ज की गई. सेंसेक्स सप्ताह के दौरान कुल मिला कर 311.09 अंक और निफ्टी 126.60 अंक लाभ में रहा. बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार बिकवाली और किसी नये उत्प्रेरक के अभाव में बाजार में खरीदारी के अभाव से गिरावट का रुख रहा.

VIDEO:इन्फोसिस के CEO व MD विशाल सिक्का का इस्तीफा, शेयर लुढ़के


(इनपुट भाषा से भी)

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT