AFCAT exam 2021: जारी हुए ए़डमिट कार्ड, जानें- कैसे कर सकेंगे चेक

भारतीय वायु सेना (IAF) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर AFCAT एडमिट कार्ड 2021 जारी किया है. जानें- कैसे कर सकते हैं चेक.

AFCAT exam 2021: जारी हुए ए़डमिट कार्ड, जानें- कैसे कर सकेंगे चेक

नई दिल्ली:

AFCAT exam 2021: भारतीय वायु सेना (IAF) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर AFCAT एडमिट कार्ड 2021 जारी किया है. पंजीकृत उम्मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि वे afcat.cdac.in पर जाएं और उनके संबंधित एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.

फ्लाइंग एंड ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी और गैर-तकनीकी) में राजपत्रित अधिकारियों के पद के लिए AFCAT ऑनलाइन परीक्षा 2021, 21 और 22 फरवरी 2021 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी यानी पहली शिफ्ट सुबह 09:45 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 02:15 बजे से शाम 04:15 बजे तक आयोजित की जाएगी.

AFCAT Admit Card 2021: कैसे करें आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  afcat.cdac.in/AFCAT/ पर जाएं.

स्टेप 2- 'Candidate Login' लिंक क्लिक करें.

स्टेप 3- 'AFCAT 01/2021- CYCLE' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4- अब एक नया पेज खुलेगा.  उसमें E-mail ID और Password डालें.

स्टेप 5-  'Login Tab' टैब पर क्लिक करें.

स्टेप 6-  AFCAT 1 Call Letter 01/2021 पर अब आप आवेदन कर सकते हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com