AICTE और UGC अल्टरनेटिव अकेडमिक कैलेंडर पर कर रहे काम, सेमेस्टर एग्जाम में किए ये बदलाव

AICTE ने स्टूडेंट्स को ये भी साफ किया है कि लॉकडाउन की बढ़ी हुई अवधि के दौरान भी इस सेमेस्टर के लिए ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी. UGC और AICTE इस संबंध में नया कैलेंडर जारी करेंगे. 

AICTE और UGC अल्टरनेटिव अकेडमिक कैलेंडर पर कर रहे काम, सेमेस्टर एग्जाम में किए ये बदलाव

AICTE और UGC अल्टरनेटिव कैलेंडर पर काम कर रहे हैं.

नई दिल्ली:

ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने देश के सभी इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स को निर्देश दिए हैं कि वे स्टूडेंट्स से तब तक फीस जमा करने की मांग नहीं करेंगे जब तक लॉकडाउन खत्म नहीं हो जाता है और दोबारा से स्थिति सामान्य नहीं होती है. काउंसिल इस संबंध में जल्द ही नई गाइडलाइन्स जारी करेगी. दरअसल, (AICTE) को ये जानकारी मिली थी कि कुछ संस्थान स्टूडेंट्स से लॉकडाउन के दौरान फीस जमा करने लिए कह रहे हैं. इसके मद्देनजर स्टूडेंट्स के हित में काउंसिल ने ये निर्णय सुनाया. 

काउंसिल ने प्राइममिनिस्टर स्पेशल स्कॉलरशिप स्कीम (PMSSS) के बारे में भी स्टूडेंट्स को क्लियर किया है. काउंसिल ने कहा कि देश में लगे लॉकडाउन और खराब इंटरनेट कनेक्टिविटी की वजह से मौजूदा अकेडमिक ईयर (2020-21)  के लिए स्कॉलरशिप संबंधित गतिविधियों में देरी हो रही है. हालांकि, लॉकडाउन खत्म होने के बाद स्कॉलरशिप स्कीम योजना को पहले की तरह ही जारी रखा जाएगा. AICTE जल्द ही सभी इवेंट्स की नई तारीखों का कैलेंडर भी जारी करेगा. 

टेक्निकल और मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स के लिए एक दूसरा चिंता का विषय समर इंटर्नशिप है. काउंसिल ने इसके लिए स्टूडेंट्स से कहा है कि जो स्टूडेंट्स लॉकडाउन की वजह से समर इंटर्नशिप नहीं कर पा रहे हैं, वे घर पर रहकर ही समर इंटर्नशिप कर सकते हैं. अगर स्टूडेंट्स के लिए ये संभव नहीं है तो वे दिसंबर के महीने में इस अनिवार्य आवश्यकता को पूरा कर सकते हैं. 

AICTE ने स्टूडेंट्स को ये भी साफ किया है कि लॉकडाउन की बढ़ी हुई अवधि के दौरान भी इस सेमेस्टर के लिए ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी. UGC और AICTE इस संबंध में नया कैलेंडर जारी करेंगे. 

 इसके अलावा सेमेस्टर एग्जामिनेशन के लिए UGC ने परीक्षा के संचालन के तरीके, अंक देने और एग्जाम में पासिंग क्राइटेरिया तय करने के लिए एक कमेटी बनाई है. इस बारे में निर्देश अलग से जारी किए जाएंगे.  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

 कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी और एक्सेसिबिलिटी की समस्याओं को देखते हुए AICTE ने कॉलेजों और संस्थानों से अनुरोध किया है कि वे अपने परिसर में दूसरे कॉलेजों और संस्थानों के स्टूडेंट्स को अपने कैंपस की इंटरनेट सुविधा का उपयोग करने की अनुमति दें. कुछ विशेष ग्रामीण क्षेत्रों के स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन कक्षाओं के लिए उपस्थिति नियम में भी ढील दी जाएगी.