केनरा बैंक ने जारी किए प्रोबेशनरी ऑफिसर्स पद के लिए हुए एग्‍जाम के रिजल्‍ट

इस साल जनवरी में, केनरा बैंक ने बैंकिंग और वित्त में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडीबीएफ) कर चुके उम्‍मीदवारों से प्रोबेशनरी ऑफिसर्स (पीओ) के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. PGDBF कोर्स के लिए केनरा बैंक 450 उम्‍मीदवारों का चयन करेगा.

केनरा बैंक ने जारी किए प्रोबेशनरी ऑफिसर्स पद के लिए हुए एग्‍जाम के रिजल्‍ट

केनरा बैंक भर्ती विभाग ने प्रोबेशनरी ऑफिसर्स (पीओ) के पद के लिए हुए एग्‍जाम के परिणाम जारी कर दिए हैं. केनरा बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर्स पद के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा 4 मार्च, 2018 को आयोजित की गई थी. भर्ती प्रक्रिया में अगला कदम ग्रुप डिस्‍कशन और व्यक्तिगत साक्षात्कार है. परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.

इस साल जनवरी में, केनरा बैंक ने बैंकिंग और वित्त में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडीबीएफ) कर चुके उम्‍मीदवारों से प्रोबेशनरी ऑफिसर्स (पीओ) के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. PGDBF कोर्स के लिए केनरा बैंक 450 उम्‍मीदवारों का चयन करेगा.
 

सुप्रीम कोर्ट में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
 
ऐसे करें रिजल्‍ट चेक:
Step One: सबसे पहले केनरा बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट canarabank.com पर जाएं.

Step Two: अब करियर लिंक पर क्लिक करें.

Step Three: अब दिए गए "RP-2/2017 - Recruitment of Probationary Officers in JMGS-I on  completion of specially designed PGDBF Course" लिंक कर क्लिक करें.
 
JKPSC ने निकाली मेडिकल ऑफिसर के कई पदों पर वेकेन्सी, जल्द करें आवेदन
 
Step Four: अब दिए गए "RP 2/2017-PROBATIONARY OFFICERS (PGDBF) - LIST OF
PROVISIONALLY SELECTED CANDIDATES FOR GROUP DISCUSSION AND INTERVIEW New "लिंक पर क्लिक करें.

Step Five: अगले पेज पर आपका रिजल्‍ट आ जाएगा.

बैंक के मुताबिक, ग्रुप डिस्‍कशन और व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए तारीख, समय और स्‍थान के बारे में सफल उम्‍मीदवारों को सूचित किया जाएगा. ग्रुप डिस्‍कशन और व्यक्तिगत साक्षात्कार के समय ले जाने वाले जरूरी दस्‍तावेजों के बारे में पहले से ही जान लें.

अनारक्षित श्रेणी के उम्‍मीदवार यह ध्यान रख सकते हैं कि जीडी और साक्षात्कार के समय भारत सरकार के प्रारूप के अनुसार उम्‍मीदवार के पास वैध जाति / पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र होना चाहिए.
 
करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com