CAT Results 2017: इस हफ्ते जारी हो सकते हैं परिणाम, ऐसे देखें रिजल्ट

CAT Results देखने के लिए प्रतिभागी कैट की वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं

CAT Results 2017: इस हफ्ते जारी हो सकते हैं परिणाम, ऐसे देखें रिजल्ट

छात्रों की फाइल फोटो

खास बातें

  • पिछले साल नवंबर में आयोजित कराई गई थी परीक्षा
  • दो चरण में आयोजित हुई थी कैट की परीक्षा
  • ऑनलाइन भी रिजल्ट देख सकते हैं प्रतिभागी
नई दिल्ली:

कैट (CAT) परिक्षा का परिणाम इस हफ्ते किसी भी दिन जारी हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परिणाम जारी करने को लेकर तमाम तरह की औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है. कैट की परीक्षा पिछले साल 26 नवंबर को आयोजित कराई गई थी. गौरतलब है कि कैट की परीक्षा पास करने वाले प्रतिभागियों को आईआईएम जैसे संस्थान में दाखिला दिया जाता है.

यह भी पढ़ें: CBSE ने जारी किया नेट परीक्षा का परिणाम, ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट

कैट की परीक्षा में सफल हुए प्रतिभागियों का मेरिट तैयार करते समय उनके द्वारा 10वीं व 12वीं में लाए गए अंक के वेटेज को भी शामिल किया जाता है.इसके बाद ही फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार होती है. 

यह भी पढ़ें: CDS(II) का परिणाम घोषित, देखें परिणाम

यहां से देंखे परिणाम- इस परिक्षा में शामिल हो चुके प्रतिभागी iimcat.ac.in पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे. उन्हें सबसे पहले इस साइट के होम पेज पर जाना होगा. इसके बाद CAT Results 2017के नाम से दिख रहे लिंक पर क्लिक करना होगा.

VIDEO: NEET का परिणाम हुआ घोषित


इसके बाद आपको अपना रोन नंबर व अन्य जरूरी जानकारी देनी होगी. इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर फ्लैश होगा. 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com