CBSE Results 2017: सिर्फ 2.47 फीसदी छात्रों ने मार्क्स के वेरिफिकेशन के लिए किया आवेदन

इस साल 12वीं की परीक्षा में कुल 10,98,891 छात्र शामिल हुए थे. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अनुसार वेरिफिकेशन के लिए साल 2014, 2015 और 2016 में क्रमश: 2.31, 2.09 और 2.53 छात्रों ने आवेदन किया था.

CBSE Results 2017: सिर्फ 2.47 फीसदी छात्रों ने मार्क्स के वेरिफिकेशन के लिए किया आवेदन

CBSE : सिर्फ 2.47 फीसदी छात्रों ने अंकों के सत्यापन के लिए किया आवेदन

दिल्ली:

सीबीएसई ने 12वीं परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के दोषपूर्ण मूल्यांकन के आरोपों के बीच स्पष्ट किया है कि अंको के वेरिफिकेशन के लिए सिर्फ 2.47 फीसदी छात्रों ने आवेदन किया है. इस साल 12वीं की परीक्षा में कुल 10,98,891 छात्र शामिल हुए थे.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अनुसार वेरिफिकेशन के लिए साल 2014, 2015 और 2016 में क्रमश: 2.31, 2.09 और 2.53 छात्रों ने आवेदन किया था.

बोर्ड का यह स्पष्टीकरण ऐसी खबरों के बीच आया है, जिसमें यह कहा जा रहा था कि दोषपूर्ण मूल्यांकन प्रक्रिया की वजह से वेरिफिकेशन कराने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी है.

बोर्ड ने अपने बयान में कहा, इस साल मूल्यांकन की गई सारी उत्तर पुस्तिकाओं में से सिर्फ 2.47 प्रतिशत छात्रों ने ही सत्यापन के लिए आवेदन किया. बोर्ड ने कहा कि यह दिखाता है कि वैरिफिकेशन करानेवाले छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हुई है, जैसा कि कुछ खबरों में कहा गया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com