DU 8th Cut Off 2018: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी की आंठवी कट ऑफ, जानिए कितने अंकों पर मिलेगा एडमिशन

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने आंठवी कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. इस कट ऑफ के आधार पर आरक्षित वर्ग के स्टूडेंट्स 13 अगस्त तक एडमिशन ले सकते हैं.

DU 8th Cut Off 2018: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी की आंठवी कट ऑफ, जानिए कितने अंकों पर मिलेगा एडमिशन

DU Admission: आंठवी कट ऑफ के आधार पर स्टूडेंट्स 13 अगस्त तक एडमिशन ले सकते हैं.

खास बातें

  • दिल्ली यूनिवर्सिटी ने आंठवी कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है.
  • आंठवी कट ऑफ के आधार पर आरक्षित वर्ग के स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकते हैं
  • स्टूडेंट्स डीयू की वेबसाइट du.ac.in पर जाकर कट ऑफ देख सकते हैं.
नई दिल्ली:

DU 8th Cut Off 2018: Delhi University ने आंठवी कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए जारी की गई आंठवी कट ऑफ (Du 8th Cut Off) के आधार पर आरक्षित वर्ग (एससी, एसटी, ओबीसी, पीडब्लयूडी, कश्मीरी विस्थापित) के स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकते हैं. 8th Cut Off List के आधार पर स्टूडेंट्स 13 अगस्त तक एडमिशन (du admission) ले सकते हैं. अभी भी कई कॉलेजों में आरक्षित वर्ग के स्टूडेंट्स बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स, ईको ऑनर्स और बीए प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं. बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स में एडमिशन के लिए 83.25 फीसदी कट ऑफ गई है.

जबकि किरोड़ीमल कॉलेज में बीकॉम में ओबीसी के लिए कटऑफ 93 फीसदी , बीकॉम ऑनर्स के लिए 91.75 फीसदी , एससी के लिए बीकॉम में 89.25 फीसदी और बीकॉम ऑनर्स में 84 फीसदी कटऑफ गई है. आपको बता दें कि DU 7th Cut Off लिस्ट 4 अगस्त को जारी की गई थी. 7वीं कटऑफ (DU Cut Off) के आधार पर 6, 7 और 8 अगस्त को एडमिशन हुए थे.

SSC 2018: CPO परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

DU Cut Off 2018/DU 8th Cut Off 2018 ऐसे करें चेक
स्टेप 1:
  स्टूडेंट्स दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2:  होमपेज पर आपको Cut-off 2018- Undergraduate Admissions के सेक्शन में 
स्टेप 3:  आंठवी कट ऑफ लिस्ट की पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी.

करियर से संबंधित अन्य खबरें
SSC 2018: Stenographer Group C, D के पदों पर भर्ती के लिए अगस्त-सितंबर में होगी परीक्षा, जानिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड
MPBSE Result 2018: जारी हुआ 10वीं और 12वीं का सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
UGC NET 2018: एक ही यूनिवर्सिटी के 5 नेत्रहीन स्टूडेंट्स ने क्वालिफाई की नेट परीक्षा
Bihar Police SI Mains Result: सब इंस्पेक्टर की मेन्स परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
REET Level 2 Result: मोबाइल पर इस तरह चेक करें लेवल 2 परीक्षा का रिजल्ट


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com