GSEB ने जारी किए HSC, SSC के सप्‍लीमेंट्री रिजल्‍ट, जानें कैसे करें चेक

गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 11 मई को 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए थे. इस परीक्षा में 138727 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिसमें से 81.89 फीसदी उम्मीदवार पास हुए थे.

GSEB ने जारी किए HSC, SSC के सप्‍लीमेंट्री रिजल्‍ट, जानें कैसे करें चेक

गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने एचएससी और एसएससी परीक्षा 2017 के पूरक परिणाम घोषित कर दिया है. उम्‍मीदवार online gseb.org  पर जाकर ऑनलाइन बुकलेट देख सकते हैं. GSEB ने मई में दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए थे.

ऐसे करें अपना रिजल्‍ट चैक
सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
अब संबंधित लिंक पर क्लिक करें
इसके बाद अपना रोल नम्‍बर एंटर करें.
सभी जरूरी डिटेल सब्मिट करने कें बाद आपका रिजल्‍ट पेज पर आ जाएगा.

फिल्‍हाल उम्‍मीदवार बोर्ड की वेबसाइट से रिजल्‍ट बुकलेट डाउनलोड कर सकते हैं. जीएसईबी ने 3 रिजल्‍ट बुकलेट जारी की हैं-पहली एचएससी (विज्ञान सेमेस्टर), दूसरी एचएससी (सामान्य) और तीसरी एसएससी पुरक परीक्षा की.

गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 11 मई को 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए थे. इस परीक्षा में 138727 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिसमें से 81.89 फीसदी उम्मीदवार पास हुए थे.

इसके बाद 23 मई को गुजरात बोर्ड ने गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (जीयूजेसीईटी) 2017 का रिजल्ट घोषित किया था. बोर्ड ने यह रिजल्ट सुबह आठ बजे जारी करना था, लेकिन उसने पांच घंटे पहले यानी तड़के 3 बजे परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी. 

राज्य में इंजीनियरिंग डिग्री एवं डिप्लोमा फार्मेसी कॉलेजों (मेडिकल एवं नॉन मेडिकल दोनों) में एडमिशन के लिए गुजरात बोर्ड हर वर्ष GUJCET परीक्षा का आयोजन करता है.
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com