JAC 12th Arts Result 2018: झारखंड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

JAC Class 12th Arts Result 2018:Jharkhand Academic Council (JAC) झारखंड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट घोषित.

JAC 12th Arts Result 2018: झारखंड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

JAC Class 12th Arts Result 2018: झारखंड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट घोषित.

JAC Class 12th Arts Result 2018: Jharkhand Academic Council (JAC) ने झारखंड 12वीं बोर्ड आर्ट्स का रिजल्ट घोषित कर दिया है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट www.jacresults.com, www.jac.jharkhand.gov.in पर चेक कर सकते हैं. झारखंड बोर्ड इंटरमीडिएट साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट पहले ही घोषित कर चुका है. साइंस में 48.34 प्रतिशत और कॉमर्स में 67.49 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए.

बोर्ड 10वीं बोर्ड का रिजल्ट भी 12 जून को घोषित कर चुका है. 59.48 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने आर्ट्स का रिजल्ट घोषित करने की पूरी तैयारी कर ली है. ज्यादा ट्रैफिक होने के कारण ऑफिशियल वेबसाइट क्रैश हो सकती है, ऐसे में आप examresults.net/jharkhand, jharkhand.indiaresults.com पर भी चेक कर सकते हैं.

JAC 10th Result 2018: Jharkhand 10वीं का रिजल्ट घोषित, 59.48 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास

JAC 12th Arts Result 2018 Today: Live Updates

exam

​June 27, 2018, 2:10 pm: घोषित हुआ झारखंड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट www.jacresults.com, www.jac.jharkhand.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

June 27, 2018, 1:59 pm: कुछ ही मिनटों में रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. इन 4 स्टेप्स से आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

Jharkhand 12th Arts Result 2018 ऐसे करें  चेक 
स्टेप 1: jac.ac.in, jharresults.nic.in  पर जाएं.
स्टेप 2:  JAC 12th Art Result 2018 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: मांगी गई सभी जानकारी भर कर सबमिट करें.
स्टेप 4: रिजल्ट खुलने के बाद प्रिंट ऑउट ले लें.

June 27, 2018, 1:30 pm: सूत्रो की मानें तो रिजल्ट 2 बजे ही घोषित किया जाएगा. स्टूडेंट्स ऑफीशियल वेबसाइट चेक कर रहें.

June 27, 2018, 12:30 pm: पहले खबरें आ रही थीं कि रिजल्ट 2:30 बजे घोषित होगा. लेकिन रिजल्ट 2 बजे घोषित किया जाएगा.

June 27, 2018, 12:30 pm: पिछले साल झारखंड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट के लिए 1,87,610 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. 71.95 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे.

​June 27, 2018, 12:25 pm: इस साल झारखंड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में 1 लाख 83 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी.

June 27, 2018, 12:15 pm: स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट www.jacresults.com, www.jac.jharkhand.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

June 27, 2018, 12:07 pm: प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं.

June 27, 2018, 12:05 pm: झारखंड एकेडमिक काउंसिल 12 जून को मैट्रिक का रिजल्ट घोषित किया था.

June 27, 2018, 12:00: Jharkhand Academic Council साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित कर चुका है. उसके 20 दिन बाद आर्ट्स का रिजल्ट घोषित करने जा रहा है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com