JNU Entrance Exam: एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, नहीं बढ़ाई गई फीस, जानिए डिटेल

JNU में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जेएनयू ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि आवेदन फीस में बढ़ाई नहीं गई है. बता दें कि सोशल मीडिया पर कथित प्रोस्‍पेक्‍टस वायरल हो रहा है जिसके मुताबिक आवेदन फीस 300 फीसदी तक बढ़ाई गई है.

JNU Entrance Exam: एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, नहीं बढ़ाई गई फीस, जानिए डिटेल

JNU Entrance Exam: जेएनयू एंट्रेंस परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं.

खास बातें

  • जेएनयू में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं.
  • आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल है.
  • आवेदन फीस नहीं बढ़ाई गई है.
नई दिल्ली:

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जेएनयू में एडमिशन (JNU Admission) के लिए आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल है. जबकि आवेदन फीस (JNU Entrance Exam FEE) भरने की आखिरी तारीख 16 अप्रैल है. जेएनयू में एडमिशन (JNU Admission) के लिए एंट्रेंस परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाएगी. जेएनयू पहली बार यूजी और पीजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करेगा. परीक्षा का आयोजन देश भर के 127 केंद्रों में किया जाएगा. परीक्षा की तारीख 27 मई, 28, 29 और 30 मई है. 

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर कथित प्रोस्‍पेक्‍टस वायरल हो रहा है जिसके मुताबिक आवेदन फीस 300 फीसदी तक बढ़ाई गई है. जेएनयू ने इस पर एक प्रेस रिलीज जारी की है. जेएनयू द्वारा प्रेस रिलीज में कहा गया कि एंट्रेंस एग्जाम (JNU Entrance Exam) के लिए आवेदन फीस नहीं बढ़ाई गई है, आवेदन फीस पिछले साल की फीस के बराबर ही है.


JNU Entrance Exam के लिए ऐसे करें आवेदन
 

स्टेप 1: आवेदन करने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट  पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए Applications : JNUEE & CEEB 2019 के लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: अब Fill Application Form for JNUEE 2019 या Fill Application Form for CEEB 2019 पर क्लिक करें.
स्टेप 4: मांगी गई जानकारी को भरकर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें.

आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर भी आवेदन कर सकते हैं.
Fill Application Form for JNUEE 2019
Fill Application Form for CEEB 2019

अन्य खबरें
IIM काशीपुर ने 28 लाख रुपये के पैकेज के साथ बनाया 100 फीसदी प्लेसमेंट का रिकॉर्ड
CCSU परीक्षाओं का टाइम टेबल बदला, यहां चेक करें नया शेड्यूल

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com