Kerala Plus Two Result 2019: जारी हुआ 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Kerala Plus Two Result 2019 जारी कर दिया गया है. स्टूडेंट्स वेबसाइट dhsekerala.gov.in और keralaresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं.

Kerala Plus Two Result 2019: जारी हुआ 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Kerala Plus Two +2 Result 2019: केरल बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.

नई दिल्ली:

Kerala Plus Two Result जारी कर दिया गया है. उच्च माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (DHSE) ने 12वीं का  रिजल्ट (Kerala Result) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dhsekerala.gov.in और keralaresults.nic.in पर जारी किया है. स्टूडेंट्स इन वेबसाइट्स पर जाकर ही रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस साल कक्षा 12वीं में 84.33 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है. केरल बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा मार्च और अप्रैल में आयोजित की थी. इस बार परीक्षा में कुल 5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. Kerala Plus Two परीक्षा के लिए लगभग 4,59,617 स्टूडेंट्स उपस्थित हुए थे, जिनमें से 3,73,199 रेगुलर स्टूडेंट्स थे जबकि  60,561 ओपन स्कूल के छात्र और 25,857 निजी स्कूल के स्टूडेंट्स थे.  रेगुलर स्टूडेंट्स की सबसे अधिकतम संख्या मलप्पुरम से है, जो कि 55,432 है. रेगुलर स्टूडेंट्स में से परीक्षा में 1,96,402 लड़कियां और लड़के शामिल हुए थे. बता दें, पिछले साल केरल सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (Kerala DHSE Board) ने 12वीं के नतीजे 10 मई को जारी किए थे. जिसमें 83.75 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. जहां कॉमर्स स्ट्रीस में 85.21 प्रतिशत छात्र और ह्यूमेनिटीज स्ट्रीम 76.21 प्रतिशत छात्र पास हुए थे.

Kerala Plus Two +2 Result 2019: ऐसे करें चेक
 

स्टेप 1:  अपना रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in.  पर जाएं.

स्टेप 2:  वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3:  रोल नंबर और मांगी गई अन्य जरूरी जानकारी भरें.

स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

स्टेप 5:  भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट ले लें.

CBSE Board: 12वीं के बाद ये कोर्स हैं आपके लिए बेस्ट, जानिए डिटेल में

इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट

- keralaresults.nic.in

- results.itschool.gov.in

-  cdit.org

- prd.kerala.gov.in

- results.nic.in

- educationkerala.gov.in

ICSE & ISC Result 2019: जारी हुआ रिजल्ट, मोबाइल पर एक क्लिक में करें चेक

Kerala Plus two Result 2019: SMS के जरिये ऐसे चेक करें रिजल्‍ट 
स्टूडेंट्स कक्षा 12 के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा एसएमएस के जरिये भी प्राप्‍त कर सकते हैं. मोबाइल के मैसेज बॉक्‍स में लिखें KERALA12रजिस्‍ट्रेशन नंबर (दोनों के बीच गैप ना हो) उसे 56263 पर भेज दें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com