छात्रों को नंबर देने में गड़बड़ी करने वाले स्कूल और कॉलेजों के खिलाफ कार्रवाई करेगा यह बोर्ड

बोर्ड ने राज्य भर के स्कूल-कॉलेज को जारी किया नोटिस, कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी

छात्रों को नंबर देने में गड़बड़ी करने वाले स्कूल और कॉलेजों के खिलाफ कार्रवाई करेगा यह बोर्ड

फाइल फोटो

पटना:

परीक्षा की कॉपी जांचने वाले शिक्षकों को अब आगे से सर्तक रहना होगा. दअरसल, बिहार बोर्ड ने आंतरिक प्रायोगिक परीक्षा में अंक देने में गलती करने वाले स्कूल-कॉलेजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का मन बना लिया है. बोर्ड ने यह फैसला गलत अंक दिए जाने से छात्रों को हो रही दिक्कत को देखते हुए लिया है. इस बाबत ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने उन स्कूल-कॉलेजों को नोटिस जारी किया है जिन्होंने मैट्रिक और इंटर की प्रायोगिक परीक्षा का अंक देने में गड़बड़ी की है.

यह भी पढ़ें: परीक्षा में 79 अंक हासिल करने वाले छात्र को 2 नंबर देकर फेल कर दिया


हिन्दुस्तान के अनुसार विभाग द्वारा दिए गए नोटिस में कहा गया है कि क्यों न आपके स्कूल और कॉलेज की मान्यता को रद्द कर दी जाए. फिलहाल, बोर्ड अभी अंक नहीं देने वाले स्कूल और कॉलेजों को नोटिस दिया है. समिति सूत्रों की मानें तो मैट्रिक और इंटर मिलाकर लगभग डेढ़ हजार छात्रों के रिजल्ट पेंडिंग हैं. बता दें कि तीनों संकायों को मिलाकर इंटर का रिजल्ट मई में आया था जबकि मैट्रिक का रिजल्ट 22 जून को घोषित किया गया था.

VIDEO: विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों की पुलिस ने की पिटाई


उसके बाद से ही ये छात्र परेशान हैं और बोर्ड का चक्कर लगा रहे हैं.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com