
World University Rankings 2018: यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड ने पहला स्थान बनाए रखा है
संयुक्त अरब अमीरात के दो संस्थान अपने इतिहास में पहली बार टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में शामिल हुए हैं, जबकि ऑक्सफोर्ड लगातर दूसरे साल पहले नम्बर पर रहा है, वहीं कैंब्रिज दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. इस बीच, भारत में आईआईटी दिल्ली और आईआईएससी बैंगलोर जैसे प्रमुख संस्थानों के लिए दुख की खबर है, जिनकी रैंकिंग में गिरावट आई है.
रैंकिग के मुताबिक, टॉप 1,000 यूनिवर्सिटीज में भारतीय विश्वविद्यालयों की संख्या 31 से घटकर 30 रह गई है. देश के प्रमुख विश्वविद्यालय, भारतीय विज्ञान संस्थान को 201-250 ग्रुप से हटाकर 251-300 बैंड में कर दिया गया है, क्योंकि इसकी शोध आय और उद्धरण प्रभाव में कमी आई है.
आईआईटी दिल्ली को 351-400 ग्रुप से हटाकर 501-600 और आईआईटी कानपुर को भी 401-500 से 501-600 ग्रुप में कर दिया गया है. आईआईटी में केवल आईआईटी बांबे की रैंकिंग में बदलाव नहीं किया गया है. इसकी रैंकिग 351-400 के बीच की है.
QS World University Rankings 2018: ये हैं वर्ल्ड की टॉप 10 यूनिवर्सिटी
जबकि, चीन ही एकमात्र ब्रिक्स राष्ट्र है, जो नाटकीय रूप से उन्नत हुआ है, यह अब तालिका में चौथा सबसे अधिक प्रतिनिधित्व वाला राष्ट्र है, टॉप 200 में इसके 60 विश्वविद्यालय शामिल हैं.
यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड ने लगातर दूसरे साल में अपना पहला स्थान बनाए रखा है, जबकि कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय चौथे स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.