UP Board Result 2018: यूपी बोर्ड ऑनलाइन सार्वजनिक करेगा टॉप-10 छात्रों की आंसर शीट

UP Board Result: Class 10, 12 के परीक्षा परिणाम में इस बार पारदर्शिता लाने के लिए टॉप-10 की उत्‍तर पुस्तिकाएं सार्वजनिक की जाने का फैसला भी बोर्ड के जरिए लिया गया है.

UP Board Result 2018: यूपी बोर्ड ऑनलाइन सार्वजनिक करेगा टॉप-10 छात्रों की आंसर शीट

UP Board Result 2018: ऑनलाइन होंगी 10 आंसर शीट

उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 10वीं और 12वीं कक्षा परीक्षा का रिजल्ट 29 अप्रैल को जारी होगा. यूपी बोर्ड ने इस साल 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ जारी करने का फैसला किया है. इस बार रिजल्‍ट में पारदर्शिता लाने के लिए टॉप-10 की उत्‍तर पुस्तिकाएं सार्वजनिक की जाने का फैसला भी बोर्ड के जरिए लिया गया है. यूपी बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव के मुताबिक इस साल टॉप-10 की उत्तर पुस्तिकाएं ऑनलाइन सार्वजनिक की जाएंगी. इसके लिए उप मुख्‍यमंत्री दिनेश शर्मा ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी जारी कर दिए हैं.

यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 29 अप्रैल को 12वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम दोपहर 12.30 बजे जारी किया जाएगा, तो वहीं 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम दोपहर 1.30 बजे जारी किया जाएगा. हालांकि पिछले साल की तुलना में इस साल बोर्ड करीब एक महीने पहले ही नतीजे जारी करने जा रहा है.
 

2017 में जून के दूसरे हफ्ते (9 जून) में 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया था. बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक इस साल उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन का काम 17 मार्च से ही शुरू हो गया था. जिसकी वजह से मूल्यांकन का काम जल्दी हो गया. इस साल 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन 6 फरवरी से 12 मार्च के बीच किया गया था.

बता दें कि पिछले साल 2017 में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 60,29,252 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था. वहीं इस बार 10वीं और 12वीं में कुल 66 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा के लिए पंजीकृत थे. इनमें से करीब 11 लाख छात्रों ने नकल पर राज्य सरकार की सख्ती के चलते बीच में ही अपनी परीक्षा छोड़ दी. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र UP Board की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in या upmspresults.up.nic.in पर जाकर चेक किया जा सकता है.
 
करियर से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com