UPSEE 2020 का रिजल्ट हुआ जारी, मुरादाबाद के संयम सक्सेना ने किया टॉप

UPSEE Result 2020: डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU) ने UPSEE 2020 का परिणाम जारी कर दिया है.

UPSEE 2020 का रिजल्ट हुआ जारी, मुरादाबाद के संयम सक्सेना ने किया टॉप

UPSEE 2020 का रिजल्ट जारी हो गया है.

नई दिल्ली:

UPSEE Result 2020: डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU) ने UPSEE 2020 का परिणाम जारी कर दिया है. UPSEE परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upsee.nic.in पर उपलब्ध है. UPSEE परिणाम 2020 को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा.

Here's the direct link

किसने किया टॉप?
मुरादाबाद के संयम सक्सेना ने पहला स्थान हासिल किया है. वाराणसी के आकाश सिन्हा ने दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई है और प्रयागराज के जय कुमार ठाकुर तीसरा स्थान हासिल करने में कामयाब हुए हैं. 

परीक्षा में कितने लोगों को मिली सफलता?
बता दें कि कुलपति प्रो विनय पाठक और प्रोफेसर विनीत कंसल ने UPSEE 2020 के परिणाम की घोषणा की है. सफल उम्मीदवारों में से 31614 महिलाएं हैं, 91411 पुरुष और दो ट्रांसजेंडर हैं. श्रेणियों के अनुसार- 57642 सामान्य जाती के उम्मीदवार, 47202 ओबीसी के उम्मीदवार, 17709 एससी और 474 एसटी के उम्मीदवारों को परीक्षा में सफलता मिली है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

UPSEE Result 2020: ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
- सबसे पहले UPSEE 2020 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद UPSEE 2020 का रोल नंबर और जन्मतिथि डालें.
- इसके  बाद सबमिट के बटन पर क्लिक  कर दें. 
- UPSEE रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा. 
- आप रिजल्ट चेक करके उसे डाउनलोड कर सकेंगे.