केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा- न्यू इंडिया के विजन में है युवाओं की प्रमुख भूमिका

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा कि युवाओं को न्यू इंडिया के विजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है.

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा- न्यू इंडिया के विजन में है युवाओं की प्रमुख भूमिका

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल

नई दिल्ली:

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने शुक्रवार को कहा कि युवाओं को न्यू इंडिया के विजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है. उन्होंने कहा कि और केंद्र सरकार नई शिक्षा नीति ला रही है. उन्होंने यहां हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के 25वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की. कुल 448 डिग्री व गोल्ड मेडल प्रदान किए गए, जिसमें से 276 महिलाओं को दिए गए.

विवेक कुमार को डी.लिट की डिग्री प्रदान की गई, जबकि अफगानिस्तान के मोहम्मद शरीफ शाहीन को लोक प्रशासन ने गोल्ड मेडल प्रदान किया गया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत अपने ज्ञान के कारण सदा से 'विश्व गुरु' के रूप में प्रसिद्ध रहा है. भारत, वैश्विक भाईचारे व शांतिपूर्ण सह अस्तित्व में यकीन रखता है.

उन्होंने कहा कि जो जीवन की चुनौतियों को स्वीकार करते हैं, उनके लिए चुनौतियां अवसर बन जाती हैं. उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया व स्किल इंडिया जैसी योजनाओं के शुरुआत से युवाओं के लिए स्वरोजगार व रोजगार के पर्याप्त अवसर पैदा हुए हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अन्य खबरें
दोनों हाथों से लिखती हैं 3 साल की ये बच्ची, बनाया रिकॉर्ड, CM कमलनाथ ने की जमकर तारीफ
अमेरिका की फर्जी यूनिवर्सिटी से पकड़े गए 90 स्टूडेंट्स, ज्यादातर थे भारतीय



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)